ETV Bharat / state

जालौन में 5 जुलाई को 47 लाख पौधे रोपे जाएंगे - जालौन में होगा पौधरोपण

यूपी के जालौन में 5 जुलाई को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक की.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:57 PM IST

जालौन: मुख्यमंत्री के आदेश पर गुरु पूर्णिमा के दिन 5 जुलाई को वृक्षारोपण की तारीख तय की गई है. वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए सभी विभागों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

इसके लिए धार्मिक स्थलों, सरकारी जमीन और वन रेंज के क्षेत्रों में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर सभी पौधों का उठान 4 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. वृक्षारोपण के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है. सभी नोडल अधिकारी वृक्षारोपण के दिन हर एक घंटे में पौधारोपण की होने वाली प्रगति की रिपोर्ट अपडेट कराते रहेंगे.

वन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया शासन से जालौन जिले को 47 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें वन विभाग को 19 लाख और शेष 28 लाख पौधे अन्य विभागों को लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

5 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम
इसमें ग्राम विकास विभाग की सहभागिता 16 लाख वृक्षों की होगी. पौधरोपण का कार्य सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है. इसके लिए 15 जून तक सभी विभागों ने गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लिया है. इसके बाद सभी विभाग 4 जुलाई तक पौधों का उठान कर लेंगे, फिर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार 5 जुलाई को एक ही दिन में बड़े स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से पूरा कर लिया जाएगा.

विभिन्न प्रजातियों के पौधे नर्सरी में तैयार
वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया जालौन जिले में हरित क्रांति लाने के लिए और पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए ज्यादातर फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसमें आम, जामुन, आमला, महुआ, गूलर, पीपल, अशोक, बरगद, शीशम, यूकेलिप्टस, गोल्ड मोहर, सागौन जैसे पौधे शामिल होंगे.

एक घंटे में देनी होगी रिपोर्ट
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने पौधरोपण को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है वह उसका निर्वाहन बड़ी जिम्मेदारी से निभाएंगे. नोडल अधिकारी हर एक घंटे में मुख्यालय को रिपोर्ट कर पौधरोपण की रिपोर्ट अवगत कराएं, जिससे शासन को लक्ष्य के सापेक्ष में डाटा उपलब्ध कराया जा सके.

जालौन: मुख्यमंत्री के आदेश पर गुरु पूर्णिमा के दिन 5 जुलाई को वृक्षारोपण की तारीख तय की गई है. वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए सभी विभागों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

इसके लिए धार्मिक स्थलों, सरकारी जमीन और वन रेंज के क्षेत्रों में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर सभी पौधों का उठान 4 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. वृक्षारोपण के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है. सभी नोडल अधिकारी वृक्षारोपण के दिन हर एक घंटे में पौधारोपण की होने वाली प्रगति की रिपोर्ट अपडेट कराते रहेंगे.

वन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया शासन से जालौन जिले को 47 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें वन विभाग को 19 लाख और शेष 28 लाख पौधे अन्य विभागों को लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

5 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम
इसमें ग्राम विकास विभाग की सहभागिता 16 लाख वृक्षों की होगी. पौधरोपण का कार्य सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है. इसके लिए 15 जून तक सभी विभागों ने गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लिया है. इसके बाद सभी विभाग 4 जुलाई तक पौधों का उठान कर लेंगे, फिर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार 5 जुलाई को एक ही दिन में बड़े स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से पूरा कर लिया जाएगा.

विभिन्न प्रजातियों के पौधे नर्सरी में तैयार
वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव ने बताया जालौन जिले में हरित क्रांति लाने के लिए और पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए ज्यादातर फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसमें आम, जामुन, आमला, महुआ, गूलर, पीपल, अशोक, बरगद, शीशम, यूकेलिप्टस, गोल्ड मोहर, सागौन जैसे पौधे शामिल होंगे.

एक घंटे में देनी होगी रिपोर्ट
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने पौधरोपण को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है वह उसका निर्वाहन बड़ी जिम्मेदारी से निभाएंगे. नोडल अधिकारी हर एक घंटे में मुख्यालय को रिपोर्ट कर पौधरोपण की रिपोर्ट अवगत कराएं, जिससे शासन को लक्ष्य के सापेक्ष में डाटा उपलब्ध कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.