ETV Bharat / state

जालौन: कोरोना संक्रमित युवक की मौत, डीएम ने प्रभावित क्षेत्र को कराया सील - जालौन में कोरोना से मौत

जालौन जिले के रहने वाले एक युवक की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव की जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी. जानकारी पर प्रशासन ने संक्रमित युवक के गांव को सील करा दिया है.

जालौन जिलाधिकारी
etv bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:50 PM IST

जालौन: जिले के माधौगढ़ तहसील अंतर्गत गढ़िया गांव निवासी एक युवक की कोरोना के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर व एसपी डॉ. सतीश कुमार ने संक्रमित के गांव पहुंचकर 500 मीटर के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करा दिया.

इलाज के दौरान मौत
उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया ग्राम में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार आने के चलते एक युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज के दौरान झांसी में ही युवक की मौत हो गई. मृत्यु के बाद शव की जांच की गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

40 लोगों का लिया गया सैम्पल

जानकारी पर प्रशासन ने गांव को सील करा दिया. गली और मोहल्ले को सैनिटाइज करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. साथ ही संपर्क में आने वाले 40 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराकर झांसी मेडिकल लैब भेज दिया है. सील इलाके में नियमों का उल्लंघन करने पर व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

जालौन: जिले के माधौगढ़ तहसील अंतर्गत गढ़िया गांव निवासी एक युवक की कोरोना के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर व एसपी डॉ. सतीश कुमार ने संक्रमित के गांव पहुंचकर 500 मीटर के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करा दिया.

इलाज के दौरान मौत
उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया ग्राम में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से बुखार आने के चलते एक युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज के दौरान झांसी में ही युवक की मौत हो गई. मृत्यु के बाद शव की जांच की गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

40 लोगों का लिया गया सैम्पल

जानकारी पर प्रशासन ने गांव को सील करा दिया. गली और मोहल्ले को सैनिटाइज करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. साथ ही संपर्क में आने वाले 40 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराकर झांसी मेडिकल लैब भेज दिया है. सील इलाके में नियमों का उल्लंघन करने पर व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.