जालौन: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुना सकता है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय है और पुलिस विभाग में बैठकों का दौर जारी है. इसी संबंध में गुरुवार को झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष बघेल ने पुलिस लाइन उरई में जनपद के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा न जाए और उनको जेल भेजा जाए.
झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष बघेल ने सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या पर जल्द फैसला आने वाला है. इसलिए सभी थानाध्यक्ष सचेत रहें और अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान रखें. अगर उन्हें किसी प्रकार की अफवाह मिलती है तो वहां जाकर इस अफवाह के बारे में जरूर लोगों को अवगत कराएं, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके.
उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीधे सलाखों के पीछे भेजकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाने का काम करें.उन्होंने कहा कि अयोध्या मामला सभी धर्मों को लेकर है और सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. इसके अलावा कहा कि जनपद में हमेशा शांति व्यवस्था बनी रही है और इसी प्रकार की शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करें.