ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म का किया अपमान - गांधी शांति पुरस्कार

जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं साथ ही विपक्ष पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे है. जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने इसे बर्बाद कर दिया था.

केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:07 PM IST

जालौनः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उरई पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने उरई टाउनहॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने की जमकर तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के विरोध करने का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गीता प्रेस एक प्रिंटिंग प्रेस नहीं बल्कि भारतीय सनातन को बनाए रखने वाली जीवन रेखा है. वह (जयराम रमेश) निंदा और माफी मांगने वाला भी काम नहीं किए हैं. कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है. इसी वजह से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था. लेकिन 2014 से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जब से आई है. पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है. सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया है. पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफिया का कब्जा था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की वजह से माफियाओं ने बुंदेलखंड ही छोड़ दिया है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बसपा की सरकारों ने देश की जनता तथा बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है. केंद्र में 9 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के मसीहा बनकर आए हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार और किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है. डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. जबकि पिछली सरकार में इन पैसों का बंदरबांट हो जाता था. इतना ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगे रहते थे. डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी जनसभा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

जालौनः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उरई पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने उरई टाउनहॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने की जमकर तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के विरोध करने का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गीता प्रेस एक प्रिंटिंग प्रेस नहीं बल्कि भारतीय सनातन को बनाए रखने वाली जीवन रेखा है. वह (जयराम रमेश) निंदा और माफी मांगने वाला भी काम नहीं किए हैं. कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है. इसी वजह से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था. लेकिन 2014 से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जब से आई है. पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है. सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया है. पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफिया का कब्जा था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की वजह से माफियाओं ने बुंदेलखंड ही छोड़ दिया है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बसपा की सरकारों ने देश की जनता तथा बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है. केंद्र में 9 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के मसीहा बनकर आए हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार और किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है. डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. जबकि पिछली सरकार में इन पैसों का बंदरबांट हो जाता था. इतना ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगे रहते थे. डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी जनसभा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.