जालौनः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उरई पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने उरई टाउनहॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने की जमकर तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.
-
#Live: उरई, जालौन में जनसभा... https://t.co/p7KmqWQcVv
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Live: उरई, जालौन में जनसभा... https://t.co/p7KmqWQcVv
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 20, 2023#Live: उरई, जालौन में जनसभा... https://t.co/p7KmqWQcVv
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 20, 2023
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के विरोध करने का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गीता प्रेस एक प्रिंटिंग प्रेस नहीं बल्कि भारतीय सनातन को बनाए रखने वाली जीवन रेखा है. वह (जयराम रमेश) निंदा और माफी मांगने वाला भी काम नहीं किए हैं. कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है. इसी वजह से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.
डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था. लेकिन 2014 से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जब से आई है. पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है. सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया है. पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफिया का कब्जा था. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की वजह से माफियाओं ने बुंदेलखंड ही छोड़ दिया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बसपा की सरकारों ने देश की जनता तथा बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है. केंद्र में 9 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के मसीहा बनकर आए हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार और किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है. डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. जबकि पिछली सरकार में इन पैसों का बंदरबांट हो जाता था. इतना ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगे रहते थे. डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी जनसभा में शामिल हुए.