जालौनः जिले में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश और ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इसका असर सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ा है, जिनकी खेतों पर कटी फसल तेज हवा के कारण दूर-दूर तक उड़ गई.
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही बताया गया था कि 2 दिन मौसम खराब रहेगा. तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने की आशंका है. रविवार देर शाम तेज हवा और मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे. खेतों में फसल कटी पड़ी थी इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
जिले के माधौगढ़, कोंच, कुठौंद और जालौन तहसील में ओले गिरने से कटी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है. इन क्षेत्रों में किसानों की फसल उड़कर दूसरी जगह पहुंच गई. वहीं बारिश से किसानों की फसल भी खराब हो गई. पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है ऐसे में इस मौसम में किसानों और आम जनता को परेशान कर दिया है.