जालौनः जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र से एक दुःखद घटना सामने आई है. यहां एक 13 वर्षीय बालक के गले में खेल-खेल में रस्सी का फंदा कस गया. इससे उसकी दृष्टिहीन मां के सामने ही मौत हो गई. दृष्टिहीन मां अपने बेटे के गले से कसी रस्सी काटने के लिए चाकू खोजने लगी, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित कांशीराम कालोनी निवासी खेमचंद्र गल्लामंडी में पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण कर करते हैं. उनकी पत्नी दृष्टिहीन है. रविवार की सुबह उनका 13 वर्षीय पुत्र जैस घर के पास ही अपनी छोटी बहन महक, आस्था और भाई यश के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेलने के लिए उसने घर की खिड़की पर रस्सी बांध दिया. इसके बाद रस्सी को गले में डालकर खेलने लगा. खेलते-खेलते रस्सी उसके गले में कस गई. उसके साथ खेल रहे भाई-बहनों ने नाक से खून निकलता देख चीखने-चिल्लाने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दृष्टिहीन मां अपने बेटे को बचाने के लिए चाकू ढ़ंढने लगी. दृष्टिहीन होने की वजह से मां को कुछ नहीं मिला.
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बालक के गले से रस्सी काटकर उसे बचाने की कोशिश की. इसके बाद बालक को लेकर जालौन जिला अस्पताल पहुंच गए. यहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले की जाकारी उरई कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढे़ं- बाराबंकी में कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत