ETV Bharat / state

जालौन: विदेश यात्रा कर लौटने वालों को कोरांटीन वार्ड में रखा जाएगा - कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक

जालौन में स्वास्थ्य विभाग ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक की. सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि स्पेन, फ्रांस, इटली, ईरान, जर्मनी, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खास कोरांटीन वार्ड बनाया गया है.

jalaun news
कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 2:25 PM IST

जालौन: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उरई के विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक बुलाई गई. सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि शासन के रिपोर्ट पर विदेश यात्रा कर लौट रहे लोगों की खास मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक.

स्पेन, फ्रांस, इटली, ईरान, जर्मनी, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खास कोरांटीन वार्ड बनाया गया है. यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा दस्तक अभियान के जरिए 575 ग्राम पंचायतों में आशा बहुओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान करेंगे.

सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करें. गांव-गांव जाकर इसके लक्षण के बारे में जानकारियां दें. सीएमओ ने बताया कि किसी को सूखी खांसी या सिर में दर्द या बुखार आ रहा है तो, वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. उसे किसी प्रकार से कोई डरने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- इटली से लाए गए 218 भारतीयों को आटीबीपी कैंप भेजा गया

सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 35 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं जिला अस्पताल में भी 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, ईरान, इटली, फ्रांस से आने वाले यात्रियों के लिए कोरांटीन वार्ड बनाया गया है, जो मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. शासन की रिपोर्ट पर चार लोगों की और सूचना है कि वो, इंडोनेशिया और मलेशिया से यात्रा कर वापस लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच की है, जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

जालौन: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उरई के विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक बुलाई गई. सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि शासन के रिपोर्ट पर विदेश यात्रा कर लौट रहे लोगों की खास मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक.

स्पेन, फ्रांस, इटली, ईरान, जर्मनी, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खास कोरांटीन वार्ड बनाया गया है. यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा दस्तक अभियान के जरिए 575 ग्राम पंचायतों में आशा बहुओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान करेंगे.

सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करें. गांव-गांव जाकर इसके लक्षण के बारे में जानकारियां दें. सीएमओ ने बताया कि किसी को सूखी खांसी या सिर में दर्द या बुखार आ रहा है तो, वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. उसे किसी प्रकार से कोई डरने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- इटली से लाए गए 218 भारतीयों को आटीबीपी कैंप भेजा गया

सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 35 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं जिला अस्पताल में भी 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, ईरान, इटली, फ्रांस से आने वाले यात्रियों के लिए कोरांटीन वार्ड बनाया गया है, जो मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. शासन की रिपोर्ट पर चार लोगों की और सूचना है कि वो, इंडोनेशिया और मलेशिया से यात्रा कर वापस लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच की है, जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.