जालौन: केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय उपलब्ध कराने के बाद अब हर गांव में सामुदायिक शौचालय बनवाने की कवायद शुरू कर दी है. जिले में प्रथम चरण में 489 सामुदायिक शौचालय और 50 पंचायत भवन बनाने का निर्माण कार्य एक साथ शुरू कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने किया.
वित्तीय बजट जारी
सदर विधायक ने बताया कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कारीगर और प्रवासी मजदूरों को गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने वित्तीय बजट जारी कर दिया है.
सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जिले में एक साथ शुरू करवाने के लिए जिले भर में सभी नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी ने नामित किया था, जिन्होंने अपनी देखरेख में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की नींव रखी.
मजदूरों को मिलेगा रोजगार
उरई मुख्यालय के बोहदपुर गांव में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का शिलान्यास करते हुए बताया कि जिले भर में कोरोना महामारी के चलते 20,000 से अधिक प्रवासी राज मिस्त्री और मजदूर वापस आए हैं, जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है. इसी क्रम में निर्माण कार्य के जरिए छह हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध होगा.
आरइडी डिपार्टमेंट को दी गई जिम्मेदारी
जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव ने बताया कि पांच लाख 50 हजार की लागत से गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और 22 लाख रुपए की लागत से 50 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. गुणवत्ता और कार्य देखने के लिए आरइडी डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी दी गई है. एक व्यक्ति साफ सफाई के लिए नामित किया जाएगा, जिसे हर माह छह हज़ार रुपये का भुगतान ग्राम पंचायत निधि के माध्यम से किया जाएगा.