ETV Bharat / state

जालौन: कई योजनाओं का CM YOGI ने किया लोकार्पण, बोले- डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही ग्राम पंचायतें - राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस

जालौन में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत ऐरी रामपुरा का निरीक्षण किया और कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 4:32 PM IST

जालौन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ग्राम पंचायत ऐरी रामपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

  • 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' के अवसर पर जनपद जालौन में आयोजित कार्यक्रम में... #AtmanirbharPanchayat https://t.co/0b4kMVNzpP

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री की ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज मैं यहां आया हूं. पंचायती राज दिवस की आप सभी को बधाई देता हूं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को भी बधाई.

जनपद का ऐरी रमपुरा ग्राम एक मॉडल है, अगर ऐसी सोच हर ग्राम पंचायतों की होगी तो पंचायतें विकास की धुरी बनेगी. विकास कार्य के लिए पैसों की कमी नहीं है. हम गांव के पंचायत भवनों को मजबूत करेंगे और हर काम ग्राम पंचायतों से ही हों, इस सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. वह पंचायती राज दिवस पर ऐरी रमपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि हमने 682 करोड़ की परियोजनाएं दी हैं, ग्राम पंचायतें डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है और अब गांव भी शहरों की तरह स्मार्ट होंगे. जल संरक्षण की दिशा में भी बेहतर काम हो रहा है, गांवों को पर्यटन की दृष्टि से भी आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. गांधीजी ने जो परिकल्पना की थी, वह आज साकार होगी. ऐरी रमपुरा गांव में हाईस्कूल की मान्यता दी जाएगी ताकि बालिकाएं अब पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाएंगी.

सीएम ने 2 ग्राम सभा और जिला पंचायत को किया सम्मानित
सीएम योगी ने डकोर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा में दो ग्राम प्रधान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को पंडित दीनदयाल दयाल पुरस्कार से सम्मानित किया. वित्त आयोग की 682.5 करोड़ की लागत से बने 39,000 तकनीकी उपकरणों से युक्त ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया. वहीं, प्रदेश की 15,759 ग्राम पंचायतों द्वारा वित्त आयोग की धनराशि 306.7 करोड़ की लागत से स्थापित 7,10,000 की एलईडी लाईटों का लोकार्पण किया. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 33.6 करोड़ की लागत से 16 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र का भी लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए. सीएम ने महिला बाल कल्याण विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया. 3 बच्चों का अन्नप्राशन कराया और किशोरियों को बाल पोषाहार वितरित कर बात की.

एड़ी रामपुरा गांव में सीएम योगी ने कहा कि प्रधान ओंकार पाल और पूरे पूरा अनार के प्रधान शिव कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने अपनी ग्राम सभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया. आज पूरे प्रदेश में 58000 ग्राम पंचायतें हैं और जालौन की इन 2 ग्राम पंचायतों ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल पेश की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एरी रामपुरा गांव में ग्राम सचिवालय के निरीक्षण के दौरान किशोरियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां पर आठवीं के बाद स्कूल की सुविधा न होने से आगे की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. आज यहां पर सबके सामने मैं वादा कर रहा हूं कि प्राथमिक तौर पर आठवीं तक के स्कूल को हाई स्कूल की मान्यता देने का काम किया जाएगा जिससे यहां की किशोरियां आगे पढ़ सकें.


इसे भी पढे़ं-
तहसीलों में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, योगी सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

जालौन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ग्राम पंचायत ऐरी रामपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

  • 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' के अवसर पर जनपद जालौन में आयोजित कार्यक्रम में... #AtmanirbharPanchayat https://t.co/0b4kMVNzpP

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री की ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज मैं यहां आया हूं. पंचायती राज दिवस की आप सभी को बधाई देता हूं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को भी बधाई.

जनपद का ऐरी रमपुरा ग्राम एक मॉडल है, अगर ऐसी सोच हर ग्राम पंचायतों की होगी तो पंचायतें विकास की धुरी बनेगी. विकास कार्य के लिए पैसों की कमी नहीं है. हम गांव के पंचायत भवनों को मजबूत करेंगे और हर काम ग्राम पंचायतों से ही हों, इस सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. वह पंचायती राज दिवस पर ऐरी रमपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि हमने 682 करोड़ की परियोजनाएं दी हैं, ग्राम पंचायतें डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है और अब गांव भी शहरों की तरह स्मार्ट होंगे. जल संरक्षण की दिशा में भी बेहतर काम हो रहा है, गांवों को पर्यटन की दृष्टि से भी आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. गांधीजी ने जो परिकल्पना की थी, वह आज साकार होगी. ऐरी रमपुरा गांव में हाईस्कूल की मान्यता दी जाएगी ताकि बालिकाएं अब पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाएंगी.

सीएम ने 2 ग्राम सभा और जिला पंचायत को किया सम्मानित
सीएम योगी ने डकोर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा में दो ग्राम प्रधान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को पंडित दीनदयाल दयाल पुरस्कार से सम्मानित किया. वित्त आयोग की 682.5 करोड़ की लागत से बने 39,000 तकनीकी उपकरणों से युक्त ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया. वहीं, प्रदेश की 15,759 ग्राम पंचायतों द्वारा वित्त आयोग की धनराशि 306.7 करोड़ की लागत से स्थापित 7,10,000 की एलईडी लाईटों का लोकार्पण किया. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 33.6 करोड़ की लागत से 16 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र का भी लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए. सीएम ने महिला बाल कल्याण विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया. 3 बच्चों का अन्नप्राशन कराया और किशोरियों को बाल पोषाहार वितरित कर बात की.

एड़ी रामपुरा गांव में सीएम योगी ने कहा कि प्रधान ओंकार पाल और पूरे पूरा अनार के प्रधान शिव कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने अपनी ग्राम सभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया. आज पूरे प्रदेश में 58000 ग्राम पंचायतें हैं और जालौन की इन 2 ग्राम पंचायतों ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल पेश की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एरी रामपुरा गांव में ग्राम सचिवालय के निरीक्षण के दौरान किशोरियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां पर आठवीं के बाद स्कूल की सुविधा न होने से आगे की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. आज यहां पर सबके सामने मैं वादा कर रहा हूं कि प्राथमिक तौर पर आठवीं तक के स्कूल को हाई स्कूल की मान्यता देने का काम किया जाएगा जिससे यहां की किशोरियां आगे पढ़ सकें.


इसे भी पढे़ं-
तहसीलों में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, योगी सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

Last Updated : Apr 24, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.