जालौन: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामनगर का है. यहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज
27 लाख की ठगी
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है. यहां के रहने वाले अमित पाठक ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी और रिश्तेदार की सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. लखनऊ के जानकीपुरम निवासी राजवीर ने उनके साथ धोखा किया है. पीड़ित ने बताया कि राजवीर ने उन्हें बताया कि उनकी शासन में अच्छी पकड़ है. जिसके चलते 27 लाख रुपये राजवीर को नौकरी दिलाने के नाम पर दिए गए. काफी समय बीत जाने के बाद दोनों की नौकरी नहीं लगी. तब उसने राजवीर से रुपये वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.
पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई
पीड़ित अमित पाठक ने अपनी आपबीती पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार को बताई. संतोष कुमार ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए. जिस पर संबंध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे ठगों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.