ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी - jalaun hindi news

जालौन जिले से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में सामने आया है. आरोप के अनुसार सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

नौकरी के नाम पर हुई ठगी
नौकरी के नाम पर हुई ठगी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:53 PM IST

जालौन: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामनगर का है. यहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

27 लाख की ठगी

पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है. यहां के रहने वाले अमित पाठक ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी और रिश्तेदार की सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. लखनऊ के जानकीपुरम निवासी राजवीर ने उनके साथ धोखा किया है. पीड़ित ने बताया कि राजवीर ने उन्हें बताया कि उनकी शासन में अच्छी पकड़ है. जिसके चलते 27 लाख रुपये राजवीर को नौकरी दिलाने के नाम पर दिए गए. काफी समय बीत जाने के बाद दोनों की नौकरी नहीं लगी. तब उसने राजवीर से रुपये वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.

पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई

पीड़ित अमित पाठक ने अपनी आपबीती पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार को बताई. संतोष कुमार ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए. जिस पर संबंध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे ठगों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

जालौन: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामनगर का है. यहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

27 लाख की ठगी

पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है. यहां के रहने वाले अमित पाठक ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी और रिश्तेदार की सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. लखनऊ के जानकीपुरम निवासी राजवीर ने उनके साथ धोखा किया है. पीड़ित ने बताया कि राजवीर ने उन्हें बताया कि उनकी शासन में अच्छी पकड़ है. जिसके चलते 27 लाख रुपये राजवीर को नौकरी दिलाने के नाम पर दिए गए. काफी समय बीत जाने के बाद दोनों की नौकरी नहीं लगी. तब उसने राजवीर से रुपये वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.

पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई

पीड़ित अमित पाठक ने अपनी आपबीती पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार को बताई. संतोष कुमार ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए. जिस पर संबंध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे ठगों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.