जालौन: जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर जिले में शुक्रवार को बुंदेलखंड बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने फीता काटकर किया. यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक उरई केंद्र स्टेडियम में खेली जाएगी. इस प्रतियोगिता में 120 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में अंडर-15 आयु वर्ग से लेकर सीनियर वर्ग तक के प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में सिंगल मुकाबलों के साथ डबल मुकाबले भी खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: जालौन: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार