जालौन: जिले में डॉक्टर दंपति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीजेपी विधायकों ने डीएम डॉ. मन्नान अख्तर से मुलाकात की. विधायकों ने इन मामलों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों को लेकर चर्चा की.
रणनीति पर चर्चा
विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि जिले में पिछले 32 दिनों में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया था. ऐसे में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को कोरोना का संक्रमण कहां से आया. आगे की रणनीति के लिए प्रशासन ने क्या तैयारी की है.
जुटाई जा रही जानकारी
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि डॉक्टर के संक्रमण का पता लगाने के लिए पुलिस टीम को सर्विलांस की मदद से उनके नंबर को ट्रेस किया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में डॉक्टर का कहां-कहां जाना हुआ. इसके साथ ही डॉक्टर ने जिन दो अस्पतालों में ऑपरेशन किए थे. उनको सीज कर दिया गया है और जिन लोगों से डॉक्टर का संपर्क हुआ था. उन 44 लोगों को होम क्वारंटाइन कर सैंपल लेकर झांसी मेडिकल लैब के लिए भेजे जा चुके हैं.
घबराएं नहीं सहयोग दें
वहीं, डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि उरई नगर वासियों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बस जनपद वासियों के सहयोग की जरूरत है.