जालौन: सीएए को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं जालौन की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार मुख्यालय उरई पहुंची. यहां उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में जागरूक किया. साथ ही लोगों से CAA को लेकर फैल रही अफवाहों से बचने की अपील की.
नागरिकता नहीं छीनेगा यह कानून
जालौन के मुख्यालय उरई स्थित लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण ग्रह में नीलिमा कटियार ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष देश भर में भ्रम फैला रहा है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला है बल्कि शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है.
CAA से डरने की जरूरत नहीं है
बहराइच में भी प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने लोगों को CAA के विषय में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि यह कानून देश के किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं है. एनपीआर पर उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश में रहने वाले लोगों का पंजीकरण किया जाएगा, जिससे देश में रहने वाले लोगों का रिकॉर्ड सरकार के पास रहे. इसीलिए सीएए, एनआरसी और एनपीआर से देश के किसी भी नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें - पैसे की भीड़ से पत्थर चलवा रहे विपक्षी दलः स्वतंत्र देव सिंह