जालौन: रामपुरा थाना क्षेत्र के जागीर आश्रम में एक युवक रविशंकर की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के घर मातम पसर गया. गुस्साए परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर आश्रम को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.
जागीर आश्रम में युवक की मौत
- युवक के सिर पर गोली लगने से मौत हुई.
- हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.
- गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते आश्रम का घेराव किया.
- घटनास्थल पर 5 थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
- पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जालौन: मामूली विवाद में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
आखिर कैसे हुई युवक की मौत ?
उरई मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैना वाली गांव जागीर में मणींद्र महाराज का आश्रम है. उनके आश्रम में रविशंकर नामक युवक काम करता था. उसकी माथे पर गोली लगने से मौत हो गई. घटना के दौरान आश्रम में सिर्फ मणींद्र महाराज और युवक रविशंकर ही मौजूद थे. रविशंकर की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों में मातम छा गया. घटना से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने आश्रम का घेराव किया. परिजनों ने हत्या का आरोप मणींद्र महाराज पर लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.