जालौन: जिले के आटा थाना क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को मृतक युवक का शव झाड़ियों के पास पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
- मामला आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनेहटा गांव का है.
- मृतक युवक बकरी चराने के लिए घर से निकला था.
- युवक की लाश गुरुवार को झाड़ियों में पड़ी हुई मिली.
- ग्रामीणों ने देर शाम जंगल में मृतक की लाश को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
- अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया
बकरी चराने के लिए घर से 1 दिन पहले निकल गया था. गुरुवार को गांव वालों की सूचना पर युवक की लाश को देखा गया. युवक की हत्या कुल्हाड़ी से की गई थी. युवक के सिर पर वार करने से उसकी जान गई है. हत्या कर उसके शव को झाड़ी में छुपा दिया गया था. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मृतक युवक के पिता बृजनंदन ने बताया
मृतक सीताशरण मेरा लड़का था और वह बकरी चराने एक दिन पहले घर से निकल गया था. मैं किसी काम से कानपुर गया था. पुलिस ने सूचना दी कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: 8 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, 2 दिन बाद मिला शव