इटावा: सरकार ने तीन तलाक पर भले ही कानून बना दिय हो, लेकिन तीन तलाक मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला जिले के बकेवर कस्बे में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां नसीम बानो नाम की महिला को उसके शौहर ने तीन तलाक दिया दिया है. जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें: सैफई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों की रैगिंग, सिर मुंडवाकर कराया कदमताल
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के बकेवर कस्बे का मामला.
- नसीम बानो की शादी जनपद के खानपुर गांव में हुई थी.
- नसीम बानो तीन बच्चों की मां है और उसकी बड़ी बेटी की उम्र 18 साल है.
- वहीं जब पीड़िता ने शौहर से बेटी की शादी करने की बात कहीं, तो पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया.
- पीड़िता बकेवर थाने में शौहर की शिकायत करने गई, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की.
- शिकायत की सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता ने गाली-गलौच और तीन तलाक का मामला बताया है. इसमें जो सरकार ने एक्ट बनाया है 'द मुस्लिम वूमेन राइट ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ मैरिज' के तहत सेक्शन 3 व 4 में मामला दर्ज किया जा रहा है.
संतोष मिश्र, एसएसपी