इटावा: प्रदेश में बाढ़ के कहर ने भूचाल ला दिया है. चारों ओर पानी ही पानी हो गया है. वहीं जिले में चंबल नदी की बाढ़ में तबाह हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री वितरित करने का सिलसिला जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने सामिग्री वितरण का कार्यक्रम चकरनगर तहसील से शुरू किया है.
बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत सामाग्री
- बाढ़ के कहर की मार झेल रहे बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री वितरित की गई.
- बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि चंबल नदी की बाढ़ में उनके घर और आशियाने बह गए हैं.
- उनके पास शासन से मिली राहत सामिग्री रखने तक की जगह नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- चंदौली: बाढ़ पीड़ित लोगों पर प्रकृति की मार के बाद सिस्टम का सितम
- जिला अधिकारी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को खाघ सामाग्री दी जा रही है.
- उन्होंने बताया कि जनपद में 550 बाढ़ पीड़ित परिवार चिन्हित किये गए हैं.
- बाढ़ का पानी घटेगा तब इन बाढ़ पीड़ितों को अन्य नुकसान के आंकलन कर उसकी भरपाई की जाएगी.
बाढ़ प्रभावित गांवों के परिवारों को राहत सामिग्री वितरित करने के मौके पर भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, इटावा सदर विधायिका सरिता भदौरिया, भरथना विधायिका सावित्री कठेरिया के साथ-साथ जिला अधिकारी जे.बी. सिंह और एसएसपी सन्तोष मिश्र भी उपस्थित थे.