हाथरस: जनपद के थाना सासनी क्षेत्र में चचेरे भाई ने 14 साल के किशोर की हत्या कर दी. मृतक किशोर ने अपनी के साथ चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. चचेरे भाई ने गुनाह का पर्दाफाश होने के डर से किशोर को मार डाला और शव दूसरे गांव के खेतों में फेंक आया. पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता ने एक सप्ताह पहले बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
थाना सासनी क्षेत्र के गांव विरीसहय निवासी केहरी सिंह का 14 वर्षीय बेटा गौरव 25 मई की शाम को घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन में जुट गए. लेकिन, बेटे का सुराग नहीं मिलने पर पिता केहरी सिंह ने 26 मई को थाने में बेटे गौरव के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई.
क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश के दौरान चचेरा भाई अजीत पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने 3 जून गुरुवार को चित्तर सिंह के पुत्र अजीत सिंह से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली. अजीत की निशानदेही पर पुलिस ने लापता 14 साल के गौरव का शव भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बीएचयू कैंपस में पूर्व छात्रा और उसके साथी के साथ मारपीट, लंका थाने में शिकायत
एसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल करते हुए बताया कि मृतक गौरव ने अपनी बहन के साथ अजीत को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. वहीं, चचेरे भाई अजीत ने अपना गुनाह छुपाने के लिए छोटे भाई गौरव को मौत की नींद सुला दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप