ETV Bharat / state

हाथरस कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, फिर नाले में कूदा

हाथरस में एक युवक ने कोतवाली के बाहर खुद को आग लगा (Youth sets himself on fire) ली. वहीं, युवक ने पहले कोई शिकायत कोतवाली में दर्ज नहीं कराई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली के बाहर युवक ने लगाई आग
कोतवाली के बाहर युवक ने लगाई आग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:38 PM IST

कोतवाली के बाहर युवक ने लगाई आग

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कोतवाली के बाद खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जब उसके शरीर में जलन हुई तो उसने नाले में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा. युवक का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवक उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. युवक की इस तरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला निवासी राजकुमार वर्मा (21) का कहना है कि वह बीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि मोहल्ले के कुछ दबंग उसे रोजाना परेशान करते हैं. दबंग उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. इसी सब से तंग आकर वह शुक्रवार को कोतवाली के बाहर हाथ में मिट्टी के तेल की बोतल लेकर पहुंचा. जहां उसने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. आग लगने के बाद जब उसके शरीर में जलन हुई तो वह नाले में कूद पड़ा. कोतवाली पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने दौड़कर राजकुमार के पास पहुंचे. उसे नाले से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया.

गौरतलब है कि आए दिन दबंगो के परेशान करने की जानकारी राजकुमार ने न अपने परिवार को दी और न ही पुलिस को दी. वहीं, राजकुमार ने पुलिस को बताया कि दबंगों की धमकी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. क्योंकि, बार-बार मरने से अच्छा है कि एक बार में मर जाओ. इसीलिए उसने आग लगा ली. उसे खुद से मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा. एसएचओ शिवकुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. युवक ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

यह भी पढ़ें: बदायूं में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें: Fire in Bahraich: मोमबत्ती की लौ से पूरा घर हुआ राख, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

कोतवाली के बाहर युवक ने लगाई आग

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कोतवाली के बाद खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जब उसके शरीर में जलन हुई तो उसने नाले में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा. युवक का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवक उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. युवक की इस तरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला निवासी राजकुमार वर्मा (21) का कहना है कि वह बीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि मोहल्ले के कुछ दबंग उसे रोजाना परेशान करते हैं. दबंग उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. इसी सब से तंग आकर वह शुक्रवार को कोतवाली के बाहर हाथ में मिट्टी के तेल की बोतल लेकर पहुंचा. जहां उसने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. आग लगने के बाद जब उसके शरीर में जलन हुई तो वह नाले में कूद पड़ा. कोतवाली पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने दौड़कर राजकुमार के पास पहुंचे. उसे नाले से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया.

गौरतलब है कि आए दिन दबंगो के परेशान करने की जानकारी राजकुमार ने न अपने परिवार को दी और न ही पुलिस को दी. वहीं, राजकुमार ने पुलिस को बताया कि दबंगों की धमकी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. क्योंकि, बार-बार मरने से अच्छा है कि एक बार में मर जाओ. इसीलिए उसने आग लगा ली. उसे खुद से मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा. एसएचओ शिवकुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. युवक ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

यह भी पढ़ें: बदायूं में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें: Fire in Bahraich: मोमबत्ती की लौ से पूरा घर हुआ राख, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.