हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में रहने वाले युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया है. दरअसल यह युवक आगरा के एक हॉस्पिटल में गया था, जहां डॉक्टर का बेटा कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला था. वहीं जिले में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने तत्काल एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना वायरस केस मिलने की स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार रखने के लिए मॉकड्रिल भी किया गया.
एक युवक को क्वारंटाइन में रखा गया है. यह युवक आगरा उस हॉस्पिटल में गया था, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. पांच दिन हो जाने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.
बृजेश राठौर, सीएमओपॉजिटिव केस मिलने की अफवाह फैलाने वालों का नंबर ट्रेस किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.
रामजी मिश्रा, एसडीएम सदर