हाथरस: चंदपा कोतवाली क्षेत्र के परसारा गांव में खेत पर काम करने गए 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक खेत में मेंड बनाने के लिए गया हुआ था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, चंदपा कोतवाली क्षेत्र के परसारा गांव निवासी सलीम खान का 22 वर्षीय बेटा शाहरुख शुक्रवार की सुबह खेत की मेंड बनाने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया हुआ था. दोपहर बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तब उसका भाई सलमान उसे देखने के लिए खेत पर गया, जहां शाहरुख जमीन पर पड़ा हुआ था. जब सलमान ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसने देखा कि शाहरुख की कनपटी के पास गोली लगी हुई थी.
आनन-फानन में सलमान ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही खेत पर पहुंचे परिजन शाहरुख को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी होने पर चंदपा कोतवाली पुलिस के अलावा और मुरसान और हथरस गेट की पुलिस भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई. कुछ देर बाद सीओ ब्रह्म सिंह भी पोस्टमार्टम पहुंच गए. सीओ ने पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों से पूछताछ की और फिर मृतक के गांव की तरफ रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें:- अब शाहजहांपुर में भी वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई सलमान ने बताया कि उसका भाई खेत की मेंड बनाने के लिए गया हुआ था. वह उसे देखने जब खेत पर गया तो उसे लगा कि वह पेड़ के नीचे सो रहा है. जब उसने देखा तो उसकी कनपटी के पास गोली लगी हुई थी. सीओ ब्रह्म सिंह ने बताया कि युवक की गोली लगने से मौत हुई है. उन्होंने चुनावी रंजिश में युवक की मौत होने से इनकार किया और कहा कि वह भी इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.