हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ कस्बा के चूड़ी बाजार में दीपावली पर पटाखे जलाने (fight over burning firecrackers) पर एक युवक से दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दीपावली की रात सिकंदराराऊ कस्बा के मोहल्ला चूड़ी बाजार में रहने वाला विशाल दीपावली पर अपने घर के सामने पटाखे जला रहा था. तभी घर के सामने रहने वाले बबलू पुत्र शब्बीर खान ने उसे पटाखे जलाने से मना किया. विशाल ने दीपावली का हवाला देते हुए इस बात का विरोध किया. विशाल का यह विरोध बबलू को नागवार लगा. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. बबलू पक्ष के महिला पुरुषों सहित 6 लोग वहां आ पहुंचे और विशाल को घर के सामने से खींचकर ले गये. सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. विशाल की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए. लेकिन, परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की गई.
इसे भी पढ़े-मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश
इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, इस मारपीट की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी तितर बितर हो गए. पीड़ित की मां ने तहरीर पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली की रात दो परिवारों के बीच पटाखे चलाने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कारवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में पटाखा जलाने पर विवाद, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा