हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली इलाके के गांव मोमनाबाद में एक महिला के हत्या का आरोप ससुरालीजन पर लगा है. बताया जा रहा है कि शादी के दस साल बाद भी बच्चा न होने पर महिला की हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव जरेरा निवासी प्रताप सिंह ने दस साल पहले अपनी बेटी दीपा की शादी सासनी कोतवाली इलाके के गांव मोमनाबाद निवासी दिलीप कुमार से की थी. दीपा मंगलवार को फांसी के फंदे पर लटकी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई. दीपा के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि 30 वर्षीय उसकी बहन की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. अभी तक बच्चे न होने की वजह से उसके ससुरालीजन दीपा का उत्पीड़न करते थे. ससुरालवालों ने दीपा की गला दबाकर हत्या कर दी है. हम चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
इसे भी पढ़ें:-हाथरस: दंडौती लगाकर मां के दरबार पहुंचे भक्त, नगर पालिका ने मार्ग पर बिछवाया कारपेट
महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मृतका के परिजन महिला की हत्या होना बता रहे हैं, लेकिन मौत की असली वजह बता पाना अभी मुश्किल है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक