हाथरस : चलती ट्रेन में अपनी पत्नी की इज्जत बचाने गए पति को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, एक शराबी चलती ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ कर रहे शराबी से पति की हाथपाई हो गई, जिसमें पति को चलती ट्रेन से शराबी ने धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात की जानकारी पर एसपी रेलवे आगरा, हाथरस सिटी स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
आपको बता दें, 35 साल का राकेश कुमार पुत्र रामचरन कासगंज के शांतिपुरी कॉलोनी का रहने वाला था. वह मथुरा रेलवे स्टेशन पर पकोड़े बेचने का काम करता था. शुक्रवार की शाम वह कासगंज से छपरा ट्रेन में इंजन के पीछे लगे पार्सल के डिब्बे में अपनी पत्नी के साथ मथुरा के लिए सवार हुआ. कासगंज से ही उसके साथ एक युवक उसी डिब्बे में सवार हुआ. आरोप है कि वह युवक राकेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा था. जब राकेश को इस बात की जब जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान शराबी युवक ने राकेश को धक्का दे दिया जिससे वो ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इस बात की जानकारी देते हुए पत्नी ने बताया कि उसके पति सो गए थे. एक आदमी कासंगज से ही चढ़ा था. वह भी वहीं पर आकर बैठ गया और छेड़खानी करने लगा. वह नशे में था. इस बात को लेकर उसके पति का उस आदमी का झगड़ा हो गया. हम बचा रहे थे तो शराबी ने उनको धक्का दे दिया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.
सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली थी डैड बॉडी
सिकंदराराऊ रोड कोमल सिटी के पास शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक से युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा था. शनिवार की शाम को आगरा के एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक भी हाथरस सिटी स्टेशन पंहुचे और मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- दोषी को अदालत ने सुनायी फांसी की सजा, रेप के बाद की थी नाबालिग की हत्या
'तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा'
एसपी रेलवे ने बताया कि कल रात छपरा ट्रेन में राकेश अपनी पत्नी के साथ कासगंज से सवार हुआ था. उन्होंने बताया कि राकेश की पत्नी का कहना है कुछ विवाद हुआ था जिसमें हाथापाई भी हुई थी. जिसमें राकेश ट्रेन से गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, वह शराब के नशे में था. एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. एसपी ने यह भी बताया कि राकेश की पत्नी द्वारा छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं बताई गई. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को विवेचना का आधार बनाकर कार्रवाई की जा रही है. राकेश किन परिस्थितियों में ट्रेन से गिरा यह तो जांच पड़ताल के बाद ही साफ होगा.