हाथरस: जनपद में चंदपा कोतवाली इलाके के गांव चितावर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद शादी के घर में मातम का माहौल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चंद्रपा कोतवाली इलाके के गांव चितावर के बच्चन सिंह के दो छोटे भाइयों की मंगलवार को शादी थी. बच्चन सिंह अपने दोनों भाइयों की बारात लेकर शादी के लिए गये हुये थे. उसी रात बच्चन सिंह की 30 वर्षीया पत्नी रत्नेश ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस बात की जानकारी होने पर गांव में आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीओ योगेश कुमार ने बताया कि गांव चितावर में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार के सभी लोग शादी में गये हुये थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं मृतका की मौसी मिथिलेश ने बताया कि हमें फोन पर पता चला था. आये दिन लड़ाई, झगड़ा और मारपीट हुआ करती थी. देवर की शादी में भी परिवार के लोगों को नहीं बुलाया गया. मौत के बाद घर के सभी लोग ताला लगाकर फरार हो गये हैं.