ETV Bharat / state

ऑपरेशन के बाद अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा - हाथरस में महिला की मौत

हाथरस में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. घटना के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा किया.

ऑपरेशन के बाद अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
ऑपरेशन के बाद अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:57 PM IST

हाथरस: जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल में महिला की मौत पर बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान हॉस्पिटल में करीब 40 साल की महिला सीमा पत्नी शिशु पाल निवासी नगला सिंघी निधौली कलां जिला एटा बुधवार की शाम को इलाज के लिए आई थी. परिजनों का आरोप है कि महिला का गलत उपचार करने की वजह से उसकी मौत हुई है. महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सीमा का रसोली का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के संचालक ने पहले खून चढ़ाने की बात कही और उसके बाद खून उपलब्ध ना होने की बात कहकर अलीगढ़ जाने के लिए कह दिया. जब परिजन महिला को लेकर अलीगढ़ पहुंचे, तो पता चला कि महिला की मौत काफी देर पहले हो चुकी है.

मृतक महिला के परिजनों ने गुरुवार को मुस्कान हॉस्पिटल के सामने शव रखकर हंगामा काटा. इस दौरान मृतक महिला के पक्ष के लोगों ने अस्पताल संचालक को केविन में बंद कर दिया, लेकिन वह शीशा तोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.

इसे पढ़ें- ट्रेन में सीट के नीचे 3 दिन की बच्ची को छोड़ा, सफाई कर्मचारी को बिलखती हुई मिली

हाथरस: जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल में महिला की मौत पर बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान हॉस्पिटल में करीब 40 साल की महिला सीमा पत्नी शिशु पाल निवासी नगला सिंघी निधौली कलां जिला एटा बुधवार की शाम को इलाज के लिए आई थी. परिजनों का आरोप है कि महिला का गलत उपचार करने की वजह से उसकी मौत हुई है. महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सीमा का रसोली का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के संचालक ने पहले खून चढ़ाने की बात कही और उसके बाद खून उपलब्ध ना होने की बात कहकर अलीगढ़ जाने के लिए कह दिया. जब परिजन महिला को लेकर अलीगढ़ पहुंचे, तो पता चला कि महिला की मौत काफी देर पहले हो चुकी है.

मृतक महिला के परिजनों ने गुरुवार को मुस्कान हॉस्पिटल के सामने शव रखकर हंगामा काटा. इस दौरान मृतक महिला के पक्ष के लोगों ने अस्पताल संचालक को केविन में बंद कर दिया, लेकिन वह शीशा तोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.

इसे पढ़ें- ट्रेन में सीट के नीचे 3 दिन की बच्ची को छोड़ा, सफाई कर्मचारी को बिलखती हुई मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.