हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांव नगला ब्राह्मण में खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा.
गड्ढे में मिला शव
मामला हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला ब्राहमण का है. ग्रामीण बलवीर सिंह के खेत में बने पानी के गढ्ढे में एक महिला का शव पड़ा हुआ था. खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गांव के चौकीदार बनवारी लाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
शव की नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 40 साल है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. महिला के पैर पर महावर लगा हुआ है और कपड़े भी फटे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकगा.