ETV Bharat / state

पत्नी ने पति के चेहरे पर डाला ज्वलनशील जैसा पदार्थ, चेहरा झुलसा - हाथरस समाचार

यूपी के हाथरस जिले में एक युवक की पत्नी ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ डाल दिया, जिससे युवक का चेहरा झुलस गया. डायल 112 पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

hathras news
हाथरस में पति पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:16 AM IST

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली इलाके में एक युवक के चेहरे पर उसकी पत्नी ने कोई पदार्थ डाल दिया, जिससे युवक का चेहरा झुलस गया. युवक की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक अपनी पत्नी की बुआ के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गया था.

हाथरस में पति पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ.
यह है मामलादरअसल, टुकसान गांव निवासी बनवारी (22) की शादी नवंबर 2019 में आगरा के नारायच से हुई थी. उसकी पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही अपने मायके चली गई थी और वह वहीं पर रह रही थी. रविवार को पत्नी की बुआ के यहां हाथरस जंक्शन के गांव गंगोली में तेरहवीं संस्कार था, जिसमें बनवारी भी न्यौते पर पहुंचा था. बनवारी का आरोप है कि रविवार की रात उसकी पत्नी ने चाय देने के बहाने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ डाल दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि युवक झुलसी अवस्था में लाया गया था. उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत ठीक है. मामले की हकीकत तो पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही सामने आएगी.

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली इलाके में एक युवक के चेहरे पर उसकी पत्नी ने कोई पदार्थ डाल दिया, जिससे युवक का चेहरा झुलस गया. युवक की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक अपनी पत्नी की बुआ के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गया था.

हाथरस में पति पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ.
यह है मामलादरअसल, टुकसान गांव निवासी बनवारी (22) की शादी नवंबर 2019 में आगरा के नारायच से हुई थी. उसकी पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही अपने मायके चली गई थी और वह वहीं पर रह रही थी. रविवार को पत्नी की बुआ के यहां हाथरस जंक्शन के गांव गंगोली में तेरहवीं संस्कार था, जिसमें बनवारी भी न्यौते पर पहुंचा था. बनवारी का आरोप है कि रविवार की रात उसकी पत्नी ने चाय देने के बहाने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ डाल दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि युवक झुलसी अवस्था में लाया गया था. उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत ठीक है. मामले की हकीकत तो पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही सामने आएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.