ETV Bharat / state

हाथरस: बैंक का नाम बदलने से जिले में 4,209 विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन

यूपी के हाथरस में 4,209 विधवा महिलाओं की पेंशन ग्रामीण बैंक का नाम बदलकर आर्यावर्त बैंक होने से उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही हैं. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं.

आर्यावर्त बैंक में अपडेट हो रहा आढ़तियों का डाटा.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:40 AM IST

हाथरस: जिले में शासन स्तर से विधवाओं के लिए दिए जाने वाली विधवा पेंशन लगभग 3 माह से ठप हो चुकी है. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट किया जा रहा है, अगले माह तक जल्द ही खातों में पैसा भेज दिया जाएगा.

विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन.
शासन स्तर से विधवा पेंशन के रूप में विधवा महिलाओं के लिए तिमाही एकमुश्त किश्त जारी की जाती है. इन विधवा पेंशन आढ़तियों को प्रति तिमाही 1500 रुपये की किश्त शासन की ओर से सीधे खाते में भेजी जाती है. हालांकि इनके खातों का रखरखाव और अपडेशन जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से किया जाता है. जिले में वर्तमान में 16557 विधवाएं पेंशन ले रही हैं.

बैंक के नाम बदलने के कारण 4209 लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पाई है. जल्द ही 1 सप्ताह में इन खातों में पेंशन की धनराशि भिजवा दी जाएगी. बैंकों द्वारा डिटेल अपडेट की जा रही है.

डी.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी

हाथरस: जिले में शासन स्तर से विधवाओं के लिए दिए जाने वाली विधवा पेंशन लगभग 3 माह से ठप हो चुकी है. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट किया जा रहा है, अगले माह तक जल्द ही खातों में पैसा भेज दिया जाएगा.

विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन.
शासन स्तर से विधवा पेंशन के रूप में विधवा महिलाओं के लिए तिमाही एकमुश्त किश्त जारी की जाती है. इन विधवा पेंशन आढ़तियों को प्रति तिमाही 1500 रुपये की किश्त शासन की ओर से सीधे खाते में भेजी जाती है. हालांकि इनके खातों का रखरखाव और अपडेशन जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से किया जाता है. जिले में वर्तमान में 16557 विधवाएं पेंशन ले रही हैं.

बैंक के नाम बदलने के कारण 4209 लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पाई है. जल्द ही 1 सप्ताह में इन खातों में पेंशन की धनराशि भिजवा दी जाएगी. बैंकों द्वारा डिटेल अपडेट की जा रही है.

डी.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी

Intro:up_hat_01_4209_widowed_women_stuck_pension_due_to_change_of_name_of_bank_pkg_7205410

एंकर- हाथरस जिले में शासन स्तर से विधवाओं के लिए दिए जाने वाली विधवा पेंशन अब अटक गई है लगभग 3 माह से जिले की 4209 पेंशन आढ़तियों की पेंशन ग्रामीण बैंक का नाम बदलकर आर्यावर्त बैंक होने से उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है टेंशन ना आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट किया जा रहा है अगले माह तक जल्द ही खातों में पैसा भेज दिया जाएगा।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें की शासन स्तर से विधवा पेंशन के रूप में विधवा महिलाओं के लिए तिमाही एकमुश्त किस्त जारी की जाती है इन विधवा पेंशन आढ़तियों को प्रति तिमाही 15 सो रुपए की किस्त शासन की ओर से सीधे पेंशन आरती के खाते में भेजी जाती है हालांकि इनके खातों का रखरखाव और अपडेशन जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से किया जाता है जिले में वर्तमान में 16557 विधवा पेंशन आरती टेंशन ले रही है शासन की ओर से कार्यालय से अपडेट डाटा के अनुसार पिछली किस्त 12348 पेंशन आढ़तियों को ही मिल सकी है या कृष 3 के खातों में दिवाली को देखते हुए दिवाली से पहले भेजी गई है वही 4209 पेंशन आढ़तियों के खाते में पेंशन की किस्त नहीं पहुंच सकी है खातों में पेंशन ना पहुंचने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने में लगी हुई है विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में ज्यादातर इन लाभार्थियों के खाते थे ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त का नाम बदलकर आर्यावर्त बैंक हो गया है इस कारण इनके ऑनलाइन बैंक खातों की डिटेल अपडेट की जा रही है यहां तक कि इनके खाते नंबर भी अपडेट किए जा रहे हैं एनआईसी के जरिए इन पेंशनर क्योंकि बैंक डिटेल अपडेट करने का काम भी किया जा रहा है।


जब इस मामले में जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक के नाम बदलने के कारण 4209 लाभार्थियों के खाते में टेंशन नहीं पहुंच पाई है जल्द ही 1 सप्ताह में इन खातों में पेंशन की धनराशि भिजवा दी जाएगी बैंकों द्वारा डिटेल अपडेट की जा रही है।

बाइट- डीके सिंह -जिला प्रोबेशन अधिकारी।


Conclusion:हाथरस में 4209 पेंशन आढ़तियों की अटकी विधवा पेंशन बैंक का नाम बदलने के कारण खातों में नहीं पहुंच पा रही विधवा पेंशन पेंशनर थी लगा रहे बैंकों व संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर अधिकारी लाभार्थियों के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट करवाने में जुटे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.