हाथरसः यूपी के हाथरस जिले में गेहूं खरीद केंद्र सूने पड़े रहे. गल्ला मंडी में गेहूं की खरीद के लिए यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कृषक सेवा का गेहूं क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन दोपहर बाद तक एक भी किसान अपना गेहूं बेचने मंडी नहीं आया.
सरकारी केंद्र के अलावा आढ़तियों की दुकान या तो बंद थी या फिर सूनी पड़ी थीं. मंडी के पल्लेदार का कहना था कि महामारी की वजह से किसान मंडी में नहीं आ रहे हैं. वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि वे लक्ष्य पूरा कर लेंगे.
रबी की फसल लगभग तैयार है. फसल कटाई के बाद थ्रेशर चल चुका है लेकिन अभी भी काफी फसल खेतों में खड़ी है. गेहूं की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं लेकिन ना ही सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर और ना ही मंडी में किसी आढ़तियों के यहां कोई किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचा. मंडी में एक मजदूर ने बताया कि किसान नहीं आए हैं.
वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि अभी तक तो कोई किसान अपना गेहूं बेचने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से शायद भय है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि लक्ष्य पूरा कर लेंगे.