ETV Bharat / state

हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र - coronavirus in up

हाथरस में रबी की फसल लगभग तैयार है. फसल कटाई के बाद थ्रेशर चल चुका है लेकिन अभी भी काफी फसल खेतों में खड़ी है. गेहूं की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं लेकिन ना ही सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर और ना ही मंडी में किसी आढ़तियों के यहां कोई किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचा.

हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:32 PM IST


हाथरसः यूपी के हाथरस जिले में गेहूं खरीद केंद्र सूने पड़े रहे. गल्ला मंडी में गेहूं की खरीद के लिए यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कृषक सेवा का गेहूं क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन दोपहर बाद तक एक भी किसान अपना गेहूं बेचने मंडी नहीं आया.

etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

सरकारी केंद्र के अलावा आढ़तियों की दुकान या तो बंद थी या फिर सूनी पड़ी थीं. मंडी के पल्लेदार का कहना था कि महामारी की वजह से किसान मंडी में नहीं आ रहे हैं. वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि वे लक्ष्य पूरा कर लेंगे.


etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

रबी की फसल लगभग तैयार है. फसल कटाई के बाद थ्रेशर चल चुका है लेकिन अभी भी काफी फसल खेतों में खड़ी है. गेहूं की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं लेकिन ना ही सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर और ना ही मंडी में किसी आढ़तियों के यहां कोई किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचा. मंडी में एक मजदूर ने बताया कि किसान नहीं आए हैं.

etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि अभी तक तो कोई किसान अपना गेहूं बेचने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से शायद भय है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि लक्ष्य पूरा कर लेंगे.



हाथरसः यूपी के हाथरस जिले में गेहूं खरीद केंद्र सूने पड़े रहे. गल्ला मंडी में गेहूं की खरीद के लिए यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कृषक सेवा का गेहूं क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन दोपहर बाद तक एक भी किसान अपना गेहूं बेचने मंडी नहीं आया.

etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

सरकारी केंद्र के अलावा आढ़तियों की दुकान या तो बंद थी या फिर सूनी पड़ी थीं. मंडी के पल्लेदार का कहना था कि महामारी की वजह से किसान मंडी में नहीं आ रहे हैं. वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि वे लक्ष्य पूरा कर लेंगे.


etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

रबी की फसल लगभग तैयार है. फसल कटाई के बाद थ्रेशर चल चुका है लेकिन अभी भी काफी फसल खेतों में खड़ी है. गेहूं की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं लेकिन ना ही सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर और ना ही मंडी में किसी आढ़तियों के यहां कोई किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचा. मंडी में एक मजदूर ने बताया कि किसान नहीं आए हैं.

etv bharat
हाथरस में सुनसान पड़े रहे गेंहू खरीद केंद्र

वहीं सरकारी खरीद केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि अभी तक तो कोई किसान अपना गेहूं बेचने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से शायद भय है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि लक्ष्य पूरा कर लेंगे.


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.