हाथरस: जिले की सदर कोतवाली इलाके में हाथरस सिटी स्टेशन के नजदीक आरा मशीन पर चौकीदार गजाधर सिंह का शव मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
आरा मशीन पर करते थे चौकीदारी
मामला मुरसान कोतवाली इलाके के गांव गाराबगढ़ी का है. 70 साल के गजाधर सिंह हाथरस सिटी स्टेशन के नजदीक एक आरा मशीन पर चौकीदारी किया करते थे. रोजाना की तरह वह शनिवार रात भी आरा मशीन पर सोए थे. रविवार सुबह आरा मशीन पर गजाधर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गजाधर सिंह के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. माना जा रहा है कि ईंट से कूच-कूच कर हत्या की गई है.
गजाधर सिंह के बेटे रामू ने बताया कि पिताजी करीब 12 साल से चौकीदारी किया करते थे. सुबह जानकारी मिली कि उनका शव मिला है. रामू से जब रंजिश के बारे में पूछा गया तो कहा कि यह बात मालिक को पता होगा. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.