हाथरसः जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में बुधवार रात को बड़ी घटना हो गई. भुर्रका गांव में अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई. इससे उसके मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य घायल हो गए. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मलबे में दबे 4 लोगों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पंहुचे. यहां डॉक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 घायलों का इलाज किया गया. इस हादसे में जान गंवाने वाला शख्स अपनी बहन के घर आया हुआ था.
ये भी पढ़ेः आज भी रहेगा मोचा का असर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना
ग्रामीण लक्ष्मी नारायम ने बताया कि गांव में 4 युवक दीवार के सहारे बैठे हुए थे. तभी आंधी आई और दीवार टीन सहित गिर गई. मलबे में 4 युवक दब गए. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका नाम सोनू था. वह अपनी बहन के घर आया हुआ था. घायलों ने बताया कि वो सभी पड़ोस में चल रहे शादी समारोह को देख रहे थे. तभी यह घटना हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेः तीसरी बार भी बेटी के जन्म से ससुराल वाले हुए आक्रोशित, घर पहुंचने पर की महिला की पिटाई
गौरतलब है कि बीते दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है. पश्चिमी यूपी में बीते दो-तीन दिनों में तेज हवा, आंधी और बारिश भी देखने को मिली. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर के कई बड़े शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, इसके चलते ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं.
ये भी पढ़ेः सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल