हाथरस: महादेव क्लब ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. इस प्रतियोगिता में हाथरस जिले के अलावा आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा और मथुरा की जिले की टीम में भाग ले रही हैं. उद्घाटनकर्ता राम बाबू सिंह ने कहा कि खेलों को जीवन का अंग होना चाहिए. खेलने से शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं.
फिट इंडिया कार्यक्रम को मिलेगा बल
- हाथरस की महादेव कॉलोनी में महादेव क्लब ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया.
- इस आयोजन के माध्यम से महादेव क्लब लोगों को फिट रहने का संदेश दे रहा है.
- प्रतियोगिता में हाथरस के अलावा कई जिलों की टीमें भाग ले रही हैं.
- इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकार की फिट इंडिया कार्यक्रम को बल देना है.
- आयोजकों का मानना है कि इससे लोग खेल के प्रति जागरूक होंगे.
प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व मलखान सिंह इंटर कॉलेज ठूलई के प्रिंसिपल रामबाबू सिंह ने कहा कि देश में वॉलीबॉल जैसे खेलों का महत्व कम होता चला रहा है. ऐसे में यह खेल प्रतियोगिता खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही इस प्रतियोगिता से सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अंग होना चाहिए क्योंकि खेलने से शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं.