हाथरस: भारत संकल्प यात्रा के तहत हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहारी पहुंचे सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों से यह कहा कि वह अपनी समस्याएं उनके प्रतिनिधि को बताएं. इसे लेकर उनको विरोध का सामना करना पड़ा. अपनी समस्याएं लेकर पहुंचेंगे ग्रामीणों ने यह सुनकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख सांसद ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी.
रविवार को हाथरस में सांसद राजवीर सिंह दिलेर (MP Rajveer Singh Diler in Hathras) भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव मोहारी पहुंचे थे. कार्यक्रम में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. राजवीर सिंह दिलेर ने भी सरकार की तमाम योजनाएं गिनाई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने सांसद राजवीर सिंह के सामने अपनी समस्याओं को रखा.
इन ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. चाहे वह किसान सम्मान निधि का लाभ हो या कोई और योजना. राशन भी समय पर नहीं मिल रहा. इस पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि उनके प्रतिनिधि को वह अपनी समस्याएं बताएं.
यह सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. यह नजारा देख सांसद अपने दल बल सहित मौके से भाग निकले. कार्यक्रम में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया और हाथरस में सांसद राजवीर सिंह दिलेर का विरोध (Villagers opposed MP Rajveer Singh Diler in Hathras) करने वाले ग्रामीणों को शांत कराया. वरना क्षेत्र की जनता से दूरी बनाकर रखने वाले सांसद को जनता के बीच पहुंचना और अधिक भारी पड़ सकता था.