हाथरस : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बंदीपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है और पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बुधवार को बंदीपुर गांव मे कल कई खेतों में बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया था, जिसके कारण ग्रामीणों की गेहूं की कई बीघा फसल जलकर खाक हो गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन और विजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया.
अधिकारियों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है और पोलिंग बूथ के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव में अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है. वहीं मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों को समझाने का प्रयास किया.