हाथरस: जिले में बिटिया के गांव में सोमवार को एसटीएफ की टीम पहुंची. टीम ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और जाना कि कांग्रेस नेता श्योराज जीवन उनके यहां कब आए थे और कहां उन्होंने भाषण दिया था.
यह था मामला
आपको बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी.
इस मामले को लेकर गरमाई थी राजनीति
तमाम पार्टियों के नेताओं का गांव में आना-जाना लगा रहता था. कांग्रेस के नेता श्योराज जीवन भी पीड़ित परिवार से मिलने उसके गांव और घर पहुंचे थे. जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के साथ ही उन्होंने उनके घर के बाहर भाषण भी दिया था. उसके बाद भी दो बार उन्होंने गांव पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें गांव से पहले ही रोक दिया गया था.
कांग्रेस नेता श्योराज पर है दंगा भड़काने का आरोप
श्योराज जीवन पर जिले में दंगा भड़काने और नफरत फैलाने का आरोप लगा था. उन पर जाति-धर्म के नाम पर भी अफवाह फैलाने का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले को लेकर उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
दंगा भड़काए जाने की कोशिश की एसटीएफ कर रही जांच
एसटीएफ को जिले में दंगा भड़काए जाने की कोशिश मामले की जांच-पड़ताल सौंपी गई है. उसी सिलसिले में एसटीएफ पहले कोतवाली चंदपा पहुंची और उसके बाद गांव. जहां टीम ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. बिटिया के पिता ने बताया कि एसटीएफ ने उनसे यही पूछा कि श्योराज जीवन उनके यहां कब आए थे और कहां उन्होंने भाषण दिया था.