हाथरस: कांग्रेस नेता श्योराज जीवन पर जिले में दंगा भड़काने और नफरत फैलाने का आरोप लगा है. कांग्रेस नेता पर जाति-धर्म के नाम पर अफवाह फैलाने का भी आरोप है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ कई धाराओं में कोतवाली चंदपा में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल श्योराज पर कांग्रेस पार्टी में कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां रही हैं. इसके साथ ही माना जाता है कि वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के भी काफी करीबी हैं.
कांग्रेस नेता श्योराज जीवन अपने तमाम समर्थकों के साथ 4 अक्टूबर को हाथरस पहुंचे थे. वह पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश में थे, लेकिन पीड़िता के गांव में नहीं जा सके. वह अपने समर्थकों के साथ एनएच पर लगे बैरियर के पास बैठ गए थे, जहां उन्होंने अपने लोगों को संबोधित भी किया था. धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश के आरोप को लेकर श्योराज के खिलाफ थाना चंदपा में धारा 153 ए, 505, 506, 84 सी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
श्योराज जीवन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलीगढ़ में उनके आवास पर गई है. हाथरस में कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी मामले में अब कोई भी बात करने को तैयार नहीं है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जब तक एसआईटी की जांच चलेगी, मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.