हाथरसः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कस्बा सिकंदराराऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को प्रचार किया. इस दौरान आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की मदद करें. उन्होंने कहा कि 'यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है ,लोकतंत्र बचाने का चुनाव है, बाबा साहब के बनाए संविधान को बचाने का चुनाव है.' उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि यदि हमें पेट्रोल भी फ्री देना पड़े तो हम देने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप को पहले चरण के चुनाव की हवा का पता लग गया होगा. आप से दूर नहीं है जिला जहां पर वोट पड़े हैं. कहने को हर दल कुछ न कुछ कह रहा है. लेकिन पहले चरण के चुनाव से ही उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है. जिस तरीके से व्यापारियों ने साथ दिया है, भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है. जैसे ही पहले चरण का चुनाव खत्म हुआ है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भाषा बदल गई है. मुझे नहीं लगता कि यहां भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा नेता आया होगा और अगर आया होगा तो जानते होंगे कि कैसा कैसा झूठ बोला जा रहा है.'
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के प्रत्याशी ने इस वजह से मांगा वोट या फिर कफन...
अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमारे किसान जानते होंगे कि डब्ल इंजन की सरकार ने उन्हें हर चीज में किल्लत दे दी, परेशानी पैदा की इतना दुख और तकलीफ किसानों को कभी नहीं झेलनी पड़ी होगी.' अखिलेश यादव ने कहा कि इनके नेता (भाजपा) जहां जा रहे हैं वहां झूठ बोल रहे हैं. अगर उनका छोटा नेता है तो वह छोटा झूठ बोल रहा है. अगर थोड़ा बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोल रहा है और जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलत हैं. अखिलेश ने कहा कि जिन जिन लोगों ने अखबार पढ़ा होगा वह जानते होंगे कि एक गुजरात के व्यापारी करीब 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गए. उन्होंने कहा कि 'जहां साइकिल लड़ रही है वहां साइकिल की मदद करो जा हैंडपंप वाले चुनाव लड़ रहे हैं वहां हैंडपंप की मदद करना.