हाथरस: जिले मे हुए कथित गैंगरेप के मामले को लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को फिर गांव पहुंची. टीम पीड़िता के घर पर मौजूद रही. पीड़िता के परिवार से मामले को लेकर पूछताछ की गई. सीबीआई टीम इंचार्ज सीमा पाहूजा भी पीड़िता के घर मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि पिछले महीने की 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा थाने के गांव में एक युवती के साथ कथित गैंगरेप और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी, तभी से आरोप प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है. वारदात के सभी चार आरोपी जेल में हैं. इस मामले को लेकर सीबीआई जांच-पड़ताल में जुटी है.
सीबीआई इस मामले में लगातार जांच पड़ताल कर रही है. सीबीआई की टीम कई बार पीड़िता के परिवार से पूछताछ कर चुकी है. उसने बुधवार की शाम फिर से पीड़िता के घर पहुंच कर उसके परिजनों से बातचीत की है.