ETV Bharat / state

घर के बाहर परिवार के साथ सोई थी 10 साल की बच्ची, दोपहर को नहर में मिला शव

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 10 साल की बच्ची का शव नहर में बहता मिला है. बताया जा रहा है कि बच्ची रात में खाना खाकर परिवार के साथ घर के बाहर सोई थी, लेकिन सुबह नहीं मिला. दोपहर को बच्ची की लाश घर से 10 किमी दूर नगर में मिलने की सूचना मिली.

नहर में मिला बच्ची का शव
नहर में मिला बच्ची का शव
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:43 PM IST

हाथरसः हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में रहने वाली करीब 10 साल की एक बच्ची का शव सोमवार को गांव सूजिया के निकट नहर में बहता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. बच्ची अपने परिवार के साथ रात को घर के बाहर सोई हुई थी. सुबह वह वहां नहीं मिल. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार, कस्बा मेंडू रहने वाली करीब 10 साल की बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर सड़क किनारे सोई हुई थी. रात देर रात तक परिवार के लोगों ने उसे सोता देखा, लेकिन तड़के ही जब वह बिस्तर पर नहीं दिखी तो उसकी परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने काफी खोजबीन की. उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की दोपहर उन्हें जानकारी मिली कि उनके गांव से करीब 10 किमी दूर गांव सूजिया के निकट नहर में एक बच्ची की लाश मिली है. परिवार के लोगों वहां पहुंचे तब उन्होंने उसकी पहचान अपनी बच्ची के रूप में की.


जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ सीओ ब्रह्म सिंह भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की. पुलिस के मुताबिक सूजिया नहर के पास एक 10 साल की बच्ची का शव बहते हुए आया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शव की पहचान कर ली गई है. बच्ची के परिवार जनों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराली जन फरार


वहीं लड़की के चाचा ने बताया रात 2 बजे तक बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ सो रही थी. साथ में मैं और दूसरे बच्चे भी सो रहे थे. सुबह बच्ची नहीं मिली उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. पता चला कि एक लड़की की लाश नहर में मिली है. हम देखने गए तो हमारी बच्ची थी. उसके गले में बांधे के निशान थे. हाथ पर भी बंधे हुए थे. मृतका के चाचा ने यह भी बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है. हालांकि बच्ची की लाश किन परिस्थितयों में नहर में बहती हुई पहुंची यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा.

हाथरसः हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में रहने वाली करीब 10 साल की एक बच्ची का शव सोमवार को गांव सूजिया के निकट नहर में बहता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. बच्ची अपने परिवार के साथ रात को घर के बाहर सोई हुई थी. सुबह वह वहां नहीं मिल. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार, कस्बा मेंडू रहने वाली करीब 10 साल की बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर सड़क किनारे सोई हुई थी. रात देर रात तक परिवार के लोगों ने उसे सोता देखा, लेकिन तड़के ही जब वह बिस्तर पर नहीं दिखी तो उसकी परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने काफी खोजबीन की. उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की दोपहर उन्हें जानकारी मिली कि उनके गांव से करीब 10 किमी दूर गांव सूजिया के निकट नहर में एक बच्ची की लाश मिली है. परिवार के लोगों वहां पहुंचे तब उन्होंने उसकी पहचान अपनी बच्ची के रूप में की.


जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ सीओ ब्रह्म सिंह भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की. पुलिस के मुताबिक सूजिया नहर के पास एक 10 साल की बच्ची का शव बहते हुए आया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शव की पहचान कर ली गई है. बच्ची के परिवार जनों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराली जन फरार


वहीं लड़की के चाचा ने बताया रात 2 बजे तक बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ सो रही थी. साथ में मैं और दूसरे बच्चे भी सो रहे थे. सुबह बच्ची नहीं मिली उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. पता चला कि एक लड़की की लाश नहर में मिली है. हम देखने गए तो हमारी बच्ची थी. उसके गले में बांधे के निशान थे. हाथ पर भी बंधे हुए थे. मृतका के चाचा ने यह भी बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है. हालांकि बच्ची की लाश किन परिस्थितयों में नहर में बहती हुई पहुंची यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.