ETV Bharat / state

हाथरस: बेटे ने मां से की मार-पीट, वीडियो हुआ वायरल

यूपी के हाथरस में बेटे ने पैसे के लेन-देन को लेकर मां से मार-पीट की है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 4:14 AM IST

हाथरस: जिले के हसायन कोतवाली के गांव नवाबपुर में बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां से मारपीट की है. बेटे का मां से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

बेटे ने मां से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला हसायन कोतवाली के नवाबपुर गांव का है.
  • पीड़ित विधवा मां के तीन बेटे हैं.
  • छोटे बेटे विजय कुमार से दो साल पहले 40 हजार रुपए लेकर अपने मझले बेटे भूप्रकाश को दिये थे.
  • दो साल में रुपए वापस लौटाने का वायदा किया था,लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिये.
  • मार्च के महीने में रुपये वापस देने थे, बार-बार मांगने पर भी उसने रुपए वापस नहीं दिये.
  • मां के रुपए वापस मांगने पर उसने बूढ़ी मां के साथ मारपीट की और घर से निकालने की धमकी भी दी.

अपने छोटे बेटे से रुपए लेकर कर्ज में मझले बेटे को दिए थे. अब पैसे मांगती हूं तो मुझे मारता है और दूसरा बेटा भी देखता है.
-चंद्रवती,पीड़ित मां

मैंने अपनी मां को 40 हजार रुपए भाई को कर्ज में दिए थे. मम्मी ने रुपए मांगे तो उन्हें मारा तथा मेरा बड़ा भाई भी बैठा था उसने भी नहीं बचाया. वह कहता है कि दोनों को मारपीट कर घर से भगा दूंगा.
-विजय कुमार, पुत्र

हाथरस: जिले के हसायन कोतवाली के गांव नवाबपुर में बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां से मारपीट की है. बेटे का मां से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

बेटे ने मां से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला हसायन कोतवाली के नवाबपुर गांव का है.
  • पीड़ित विधवा मां के तीन बेटे हैं.
  • छोटे बेटे विजय कुमार से दो साल पहले 40 हजार रुपए लेकर अपने मझले बेटे भूप्रकाश को दिये थे.
  • दो साल में रुपए वापस लौटाने का वायदा किया था,लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिये.
  • मार्च के महीने में रुपये वापस देने थे, बार-बार मांगने पर भी उसने रुपए वापस नहीं दिये.
  • मां के रुपए वापस मांगने पर उसने बूढ़ी मां के साथ मारपीट की और घर से निकालने की धमकी भी दी.

अपने छोटे बेटे से रुपए लेकर कर्ज में मझले बेटे को दिए थे. अब पैसे मांगती हूं तो मुझे मारता है और दूसरा बेटा भी देखता है.
-चंद्रवती,पीड़ित मां

मैंने अपनी मां को 40 हजार रुपए भाई को कर्ज में दिए थे. मम्मी ने रुपए मांगे तो उन्हें मारा तथा मेरा बड़ा भाई भी बैठा था उसने भी नहीं बचाया. वह कहता है कि दोनों को मारपीट कर घर से भगा दूंगा.
-विजय कुमार, पुत्र

Intro:up_hat_03_mother to son assaulted vedio went vural_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस के हसायन कोतवाली इलाके के गांव नवाबपुर में एक बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां से मारपीट की है ।मां अपने दूसरे बेटे को साथ लेकर इसकी शिकायत करने थाने पहुंची ।बेटे का मां से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने फिलहाल तहरीर ले ली हैBody:वीओ1- गांव नवाबपुर में चरण सिंह की विधवा के तीन बेटे हैं। उसके छोटे बेटे विजय कुमार से दो साल पहले 40 हजार रुपए लेकर अपने मझले बेटे भूप्रकाश को दिए थे। उसने दो साल में रुपए वापस लौट आने का वायदा किया था। लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिए। उसको मार्च के महीने में यह रुपए वापस देने थे ।लेकिन बार-बार मांगने पर भी उसने रुपए वापस नहीं दिए। अब मां के रुपए वापस मांगने पर उसने बूढ़ी मां के साथ मारपीट की और घर से निकालने की धमकी भी दी। पिटने के बाद मां अपने छोटे बेटे विजय कुमार के साथ हसायन थाने पहुंची। उसने अपने बेटे की करतूत की शिकायत पुलिस से कीऔर एक तहरीर भी पुलिस को दी है ।चंद्रवती ने बताया कि उसने अपनी छोटे बेटे से रुपए लेकर कर्ज में मझले बेटे को दिए थे। आब पैसे मांगती हूं तो मुझे मारता है। दूसरे बेटे भी देखते रहे ।वहीं उसके छोटे बेटे विजय कुमार ने बताया मैंने अपनी मां को 40 हजार रुपए भाई को कर्ज में दिए थे। मम्मी ने रुपए मांगे तो उन्हें मारा तथा मेरे बड़े भाई भी बैठा था उसने भी नहीं बचाया ।वह कहता है कि दोनों को मारपीट कर घर से भगा दूंगा।
बाईट1- चंद्रवती- पीड़िता
बाईट2- विजय कुमार- वृद्धा का छोटा बेटाConclusion:वीओ2- पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी यह देखने वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.