हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली पुलिस ने गेहूं के खेत में मिले एक बच्चे के कंकाल के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृत बच्चे की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भाई ने दोनों के बीच अवैध संबंधों को देखा था, जिसके चलते बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
गेहूं के खेत में मिला था कंकाल
सासनी इलाके के बरसे गांव में 9 अप्रैल को गेहूं के खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली थीं. मामले में पुलिस ने 14 अप्रैल को अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के रहने वाले राम सिंह को पकड़ा था. वहीं मृतक विशाल की सगी बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल ने आपकी बहन और राम सिंह के बीच नाजायज संबंध को देखा था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.
अवैध संबंधों के बारे में भाई को चल गया था पता
भाई को अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था जिसके बाद इसकी भनक युवती और उसके प्रेमी को लगी तो उन्हें डर था कि वह कहीं घर पर सारी बातें न बता दे. इसी डर के चलते दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को श्याम सिंह के खेतों में डाल दिया था. विशाल के पिता मुकेश ने 28 फरवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सभी लोग उसकी खोज में जुटे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
खेत में एक मानव कंकाल मिला था. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच की जा रही थी. इस मामले में अपराधी राम सिंह और सीमा ने अवैध संबंधों के चलते अपने भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राम शब्द यादव, सीओ सदर