ETV Bharat / state

हाथरस: प्रेमी संग मिलकर बहन ने भाई को मार डाला, खेत में मिला कंकाल - हाथरस में हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. खेत में मिले बच्चे के कंकाल के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:07 PM IST

हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली पुलिस ने गेहूं के खेत में मिले एक बच्चे के कंकाल के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृत बच्चे की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भाई ने दोनों के बीच अवैध संबंधों को देखा था, जिसके चलते बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या.

गेहूं के खेत में मिला था कंकाल
सासनी इलाके के बरसे गांव में 9 अप्रैल को गेहूं के खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली थीं. मामले में पुलिस ने 14 अप्रैल को अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के रहने वाले राम सिंह को पकड़ा था. वहीं मृतक विशाल की सगी बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल ने आपकी बहन और राम सिंह के बीच नाजायज संबंध को देखा था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

अवैध संबंधों के बारे में भाई को चल गया था पता
भाई को अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था जिसके बाद इसकी भनक युवती और उसके प्रेमी को लगी तो उन्हें डर था कि वह कहीं घर पर सारी बातें न बता दे. इसी डर के चलते दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को श्याम सिंह के खेतों में डाल दिया था. विशाल के पिता मुकेश ने 28 फरवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सभी लोग उसकी खोज में जुटे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

खेत में एक मानव कंकाल मिला था. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच की जा रही थी. इस मामले में अपराधी राम सिंह और सीमा ने अवैध संबंधों के चलते अपने भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राम शब्द यादव, सीओ सदर

हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली पुलिस ने गेहूं के खेत में मिले एक बच्चे के कंकाल के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृत बच्चे की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भाई ने दोनों के बीच अवैध संबंधों को देखा था, जिसके चलते बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या.

गेहूं के खेत में मिला था कंकाल
सासनी इलाके के बरसे गांव में 9 अप्रैल को गेहूं के खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली थीं. मामले में पुलिस ने 14 अप्रैल को अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के रहने वाले राम सिंह को पकड़ा था. वहीं मृतक विशाल की सगी बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल ने आपकी बहन और राम सिंह के बीच नाजायज संबंध को देखा था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

अवैध संबंधों के बारे में भाई को चल गया था पता
भाई को अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था जिसके बाद इसकी भनक युवती और उसके प्रेमी को लगी तो उन्हें डर था कि वह कहीं घर पर सारी बातें न बता दे. इसी डर के चलते दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को श्याम सिंह के खेतों में डाल दिया था. विशाल के पिता मुकेश ने 28 फरवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सभी लोग उसकी खोज में जुटे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

खेत में एक मानव कंकाल मिला था. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच की जा रही थी. इस मामले में अपराधी राम सिंह और सीमा ने अवैध संबंधों के चलते अपने भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राम शब्द यादव, सीओ सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.