हाथरसः जिले की सिकंदराराऊ नगर पालिका क्षेत्र में हाथरस रोड को जीटी रोड से जोड़ने वाली टाइल्स से बनी सड़क कई सालों से खराब पड़ी है. इससे यहां बरिश होने पर पानी भर जाता है और आए दिन हादसे होते रहते हैं. यह सड़क भले ही सालों से खराब पड़ी है.इस संबंध में नगरपालिका के ईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सड़क एनएचएआई के अंतर्गत आती है. इसलिए इसे बनाने और रखरखाव की जिम्मेदारी एनएचएआई की है. नगर पालिका के अंंतर्गत क्षेत्र की गलियां आती हैं. उनके गड्ढे बरसात के मौसम से पहले भर दिए जाएंगे.
जर्जर है सड़क
इस इलाके में रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोग बताते हैं कि सड़क पर वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात में तो हालत बेहद खराब हो जाती है. सड़क पर पानी भर जाता है. उचित निकासी नहीं होने पर सड़क का पानी घरों में आ जाता है. स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन संबंधित अधिकारी उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देते.
यह भी पढ़ेंः हाथरस कांड में निलंबित विक्रांत वीर बने पुलिस उपायुक्त वाराणसी, छह और आईपीएस के तबादले
'होश संभाला है तब से ही है सड़क खराब'
स्थानीय निवासी दुर्गेश पचौरी ने बताया कि जब से उन्होंने होश संभाला है, तब से इस रोड को खराब ही देखा है. बरसात में इस रोड पर कीचड़ हो जाती है. पंच चौराहे पर जाम लगा रहता है. इस कारण लोग इधर से होकर ही निकलते हैं. स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह बताते हैं कि इस रोड के खराब होने से बहुत परेशानी है. सड़क खराब होने के कारण यहां आए दिन एक्सीडेंट होते हैं. अधिकारियों को कई बार इससे अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
'बरसात से पहले गलियां कराईं जाएंगी दुरुस्त'
सिकंदराराऊ नगर पालिका के अधिशासीे डॉक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि बरसात से पहले गलियों के गड्ढों को भरवा दिया जाएगा.