हाथरस: जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके के गांव जोगीपुरा में एक सात साल की बच्ची का शव बाजरे के खेत से बरामद हुआ है. गांव के राम किशन की सात साल की बेटी शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे से घर से लापता थी. परिजनों ने बच्ची की बहुत तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बच्ची की लाश मिलने की सूचना पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव दरियापुर के राम किशन की 7 साल की बेटी हिना दोपहर करीब दो बजे तक घर पर थी. उसके बाद से वह लापता हो गई. परिवार के लोगों ने उसे खूब तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.
शुक्रवार की देर शाम ढूंढते-ढूंढते जब लोग पड़ोस के गांव जोगीपुरा पहुंचे, तो वहां बाजरे के खेत में उसकी लाश पड़ी मिली. बेटी की लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर इलाका पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंची है. टीमें इस मामले की तहकीकात कर रही हैं.
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव में एक 7 साल की बच्ची का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी को भी बुलाया गया है. बच्ची की गर्दन पर चोट के निशान हैं. उसकी गर्दन दबाकर हत्या की जाने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि मामले के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया है. इस मामले का जल्द अनावरण कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि मृत्यु का सही कारण पता करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.