हाथरस: जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौगांव के पास बंद पड़े ईंट-भट्टे में किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जब सुबह ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. आनन-फानन में किसानों ने पुलिस को सूचना दी.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौगांव का है.
- जहां बंद पड़े ईंट-भट्टे में किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
- मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी.
- मृतक की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है.
- पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
एक किशोर का शव नौगांव के नगला नत्थू के पास मिला है, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. किशोर की उम्र 16-17 साल के करीब है.
-अवधेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक