हाथरस: जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 4 जमातियों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासन ने आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग शुरू करा दी है. डीएम की मौजूदगी में लोगों के घर-घर जाकर जिले के आला अधिकारी सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग करा रहे हैं.
![हाथरस समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-02-screening-and-sanitizing-done-in-homes-around-the-isolation-center-when-4-positive-patients-of-corona-are-found-pkg-7205410_04042020141027_0404f_1585989627_235.png)
वहीं डीएम अन्य अधिकारियों के साथ सासनी स्थित आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. साथ ही साथ जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर के आसपास के इलाकों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग शुरू करा दी है.
![हाथरस समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6658495_668_6658495_1585992783102.png)
डीएम की मौजूदगी में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम आइसोलेशन सेंटर के आसपास के घरों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग कर रही है. 4 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाना प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया है. फिलहाल प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले 4 जमाती को हाथरस के मुरसान में बने कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है.
![हाथरस समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6658495_658_6658495_1585992811498.png)
ये भी पढ़ें-हाथरस: प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन 51 लोग हुए फरार, डीएम ने कराया मामला दर्ज