ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर जाने वाली बस की टिकट खरीदकर दूंगा: जयंत चौधरी - उत्तर प्रदेश में विकास

Jayant Chaudhary In Hathras: हाथरस के कस्बा सादाबाद में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगने का काम करते हैं, लेकिन ये लोग नौकरी देना नहीं चाहते. उनकी सरकार आने पर वह भर्तियों को खोलेंगे.

etv bharat
Jayant Chaudhary In Hathras
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:57 PM IST

हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. वह पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुड्डू चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह लोग पाकिस्तान के नाम पर वोट लेना चाहते हैं और नौकरी देना नहीं चाहते. उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग सही फैसला लोगे तो योगी आदित्यनाथ के लिए बस की पहली सवारी लखनऊ से गोरखपुर के लिए होगी. इसकी टिकट वह खुद खरीद कर देंगे.

चुनावी सभा में नौजवानों के लिए आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि तीन-चार साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही है. पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगने का काम तो किया जाता है, लेकिन ये लोग नौकरी देना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर वह इन भर्तियों को खोलेंगे और इनका केंद्र भी यहीं पर होगा. साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से भर्ती के नाम पर ताली बजाने को कहा.

Jayant Chaudhary In Hathras
जयंत चौधरी ने कहा कि आज ऐसी सरकार है, ऐसी व्यवस्था है कि देश में किसानों को रौंद दिया जाता है. लेकिन, उन्हें न्याय नहीं मिलता. दूसरी तरफ किसानों की नजर में जो गुनहगार हैं, हत्यारे हैं, वह बेल पर हैं और बाहर घूम रहे हैं. इससे नाराजगी है, उबाल है, यही कारण है कि लखीमपुर की धरती पर प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं हुई कि इस चुनाव में जाकर वोट मांग लें. उनकी मीटिंग भी रद्द हो गई है. जयंत ने कहा कि इस चुनाव में गांव-गांव बीजेपी का बहुत विरोध हुआ है. लोग इन्हें अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी बोले-अकेले रहोगे तो मारे जाओगे और इकट्ठे रहोगे तो खदेड़ा होगा

आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि झूठ बोलने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. यह सारी बातें हवा हवाई करते हैं. उन्होंने सभा में लोगों से कहा कि आप लोग सही फैसला लोगे तो योगी आदित्यनाथ की बस की पहली सवारी लखनऊ से गोरखपुर के लिए होगी, जिसकी टिकट व खुद खरीद कर देंगे। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास की जो संभावनाएं हैं उन्हें हम खोलना चाहते हैं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. वह पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुड्डू चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह लोग पाकिस्तान के नाम पर वोट लेना चाहते हैं और नौकरी देना नहीं चाहते. उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग सही फैसला लोगे तो योगी आदित्यनाथ के लिए बस की पहली सवारी लखनऊ से गोरखपुर के लिए होगी. इसकी टिकट वह खुद खरीद कर देंगे.

चुनावी सभा में नौजवानों के लिए आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि तीन-चार साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही है. पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगने का काम तो किया जाता है, लेकिन ये लोग नौकरी देना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर वह इन भर्तियों को खोलेंगे और इनका केंद्र भी यहीं पर होगा. साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से भर्ती के नाम पर ताली बजाने को कहा.

Jayant Chaudhary In Hathras
जयंत चौधरी ने कहा कि आज ऐसी सरकार है, ऐसी व्यवस्था है कि देश में किसानों को रौंद दिया जाता है. लेकिन, उन्हें न्याय नहीं मिलता. दूसरी तरफ किसानों की नजर में जो गुनहगार हैं, हत्यारे हैं, वह बेल पर हैं और बाहर घूम रहे हैं. इससे नाराजगी है, उबाल है, यही कारण है कि लखीमपुर की धरती पर प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं हुई कि इस चुनाव में जाकर वोट मांग लें. उनकी मीटिंग भी रद्द हो गई है. जयंत ने कहा कि इस चुनाव में गांव-गांव बीजेपी का बहुत विरोध हुआ है. लोग इन्हें अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी बोले-अकेले रहोगे तो मारे जाओगे और इकट्ठे रहोगे तो खदेड़ा होगा

आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि झूठ बोलने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. यह सारी बातें हवा हवाई करते हैं. उन्होंने सभा में लोगों से कहा कि आप लोग सही फैसला लोगे तो योगी आदित्यनाथ की बस की पहली सवारी लखनऊ से गोरखपुर के लिए होगी, जिसकी टिकट व खुद खरीद कर देंगे। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास की जो संभावनाएं हैं उन्हें हम खोलना चाहते हैं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.