ETV Bharat / state

हाथरस: रिजर्व कार्मिकों ने भुगतान को लेकर काटा हंगामा - हाथरस न्यूज

हाथरस में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए रिजर्व मतदान कार्मिकों ने ड्यूटी भुगतान कम दिए जाने को लेकर तहसील सदर में हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को शान्त कराया.

रिजर्व कार्मिकों ने भुगतान को लेकर काटा हंगामा.
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 4:26 AM IST

हाथरस: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए रिजर्व में लगे कार्मिकों ने ड्यूटी का भुगतान कम दिए जाने पर जिले की तहसील सदर में हंगामा काटा. इन लोगों का कहना है कि यदि सरकार हमसे फ्री ड्यूटी करने को कहती तो वह भी करते है. कार्मिकों के हंगामे की जानकारी पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदर तहसील पहुंचे और मामले को शान्त कराया.

रिजर्व कार्मिकों ने भुगतान को लेकर काटा हंगामा.

चुनाव के लिए लगी ड्यूटी में कुछ कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया था. गुरुवार शाम को जब इन्हें सात सौ रुपए भुगतान किया जाने लगा तो सभी कार्मिक एकमत से इसके विरोध में खड़े हो गए. इन सभी का कहना था कि उन्हें 1550रुपए का भुगतान होना चाहिए. सिर्फ सात सौ रुपए मिलने पर तहसील में हंगामा काटा है.

आनंद कुमार, रिजर्व कार्मिक, हाथरस


सभी कर्मिकों को इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार भुगतान किया जा रहा है.

- डॉ .अशोक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हाथरस

हाथरस: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए रिजर्व में लगे कार्मिकों ने ड्यूटी का भुगतान कम दिए जाने पर जिले की तहसील सदर में हंगामा काटा. इन लोगों का कहना है कि यदि सरकार हमसे फ्री ड्यूटी करने को कहती तो वह भी करते है. कार्मिकों के हंगामे की जानकारी पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदर तहसील पहुंचे और मामले को शान्त कराया.

रिजर्व कार्मिकों ने भुगतान को लेकर काटा हंगामा.

चुनाव के लिए लगी ड्यूटी में कुछ कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया था. गुरुवार शाम को जब इन्हें सात सौ रुपए भुगतान किया जाने लगा तो सभी कार्मिक एकमत से इसके विरोध में खड़े हो गए. इन सभी का कहना था कि उन्हें 1550रुपए का भुगतान होना चाहिए. सिर्फ सात सौ रुपए मिलने पर तहसील में हंगामा काटा है.

आनंद कुमार, रिजर्व कार्मिक, हाथरस


सभी कर्मिकों को इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार भुगतान किया जा रहा है.

- डॉ .अशोक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हाथरस

Intro:Up_Hathras_18April2019_Rijerv Karmikon ka Bhugtan ko Lekar Hangama
एंकर- लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए रिजर्व में लगे कार्मिको ने ड्यूटी का भुगतान कम दिए जाने पर तहसील सदर में हंगामा काटा ।इन लोगों का कहना है कि यदि सरकार हमसे फ्री ड्यूटी करने को कहती तो वह भी करते ।इन कार्मिकों ने यह भी कहा कि उन्होंने इस दौरान सभी तरह की समस्याएं झेली है। कार्मिकों के हंगामे की जानकारी पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदर तहसील पहुंचे।


Body:वीओ1- चुनाव के लिए लगी ड्यूटी में कुछ कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया था। यह सभी कार्मिक सदर तहसील में दिन भर रहे। गुरुवार शाम को जब इन्हें 700 रुपए भुगतान किया जाने लगा तो सभी कार्मिक एकमत से इसके विरोध में खड़े हो गए ।इन सभी कस कहना था कि उन्हें उन्हें 1550रुपए का भुगतान होना चाहिए। सिर्फ सात से रुपए मिलने पर उन्होंने तहसील में हंगामा काटा। एक कार्मिक ने बताया कि उन्होंने यहां काफी समस्याएं झेली है।

बाइट1-आनंद कुमार-रिजर्व कार्मिक


Conclusion:वीओ2- जब रिजर्व कार्मिकों की हम्मा हंगामा काटने की जानकारी एडीएम / जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ अशोक कुमार शुक्ला को हुई तो वह तहसील सदर पहुंच गए और रिजर्व कर्मियों से बात चीत की। इसी बीच एक महिला कर्मी के आगरा से आने की बात कहने पर वह भड़क गए। श्री शुक्ला ने बताया कि इन सभी को इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार भुगतान किया जा रहा है।
बाइट2- डॉ अशोक कुमार शुक्ला- उप जिला निर्वाचन अधिकारी,हाथरस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.