हाथरस: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए रिजर्व में लगे कार्मिकों ने ड्यूटी का भुगतान कम दिए जाने पर जिले की तहसील सदर में हंगामा काटा. इन लोगों का कहना है कि यदि सरकार हमसे फ्री ड्यूटी करने को कहती तो वह भी करते है. कार्मिकों के हंगामे की जानकारी पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदर तहसील पहुंचे और मामले को शान्त कराया.
चुनाव के लिए लगी ड्यूटी में कुछ कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया था. गुरुवार शाम को जब इन्हें सात सौ रुपए भुगतान किया जाने लगा तो सभी कार्मिक एकमत से इसके विरोध में खड़े हो गए. इन सभी का कहना था कि उन्हें 1550रुपए का भुगतान होना चाहिए. सिर्फ सात सौ रुपए मिलने पर तहसील में हंगामा काटा है.
आनंद कुमार, रिजर्व कार्मिक, हाथरस
सभी कर्मिकों को इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार भुगतान किया जा रहा है.- डॉ .अशोक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हाथरस