ETV Bharat / state

हाथरसः बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन - परिवहन विभाग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अब बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के वाहनों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों का चालान करने का निर्देश दिया है.

बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 7:23 PM IST

हाथरसः जिले में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाई जा रही है. बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगे वाहन रोड पर चलते मिले तो ऐसे वाहनों का परिवहन विभाग के अधिकारी चालान काट देंगे.

बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

7 मई 2018 को वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाने का निर्देश जारी किया था. यदि वाहन स्वामियों ने इस स्पीड डिवाइस को नहीं लगवाया तो वाहन की फिटनेस नहीं की जाएगी. चेकिंग के दौरान डिवाइस नहीं मिलने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.

पढ़ेंः- हाथरस: 41 स्कूलों के नाम पर 24.92 करोड़ की छात्रवृत्ति का घोटाला

जब हम रोड पर वाहनों की चेकिंग करते हैं तब वाहनों की स्पीड देखते हैं. ओवरस्पीड नापने के लिए एक इंटरसेप्टर होता है. स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी होती है तो गाड़ियां ओवरस्पीड नहीं चलेंगी. बहुत जल्दी हमारे पास इंटरसेप्टर आ जाएगा, उससे हम ओवरस्पीड गाड़ियों के चालान करेंगे.
-लालाराम, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

हाथरसः जिले में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाई जा रही है. बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगे वाहन रोड पर चलते मिले तो ऐसे वाहनों का परिवहन विभाग के अधिकारी चालान काट देंगे.

बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

7 मई 2018 को वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाने का निर्देश जारी किया था. यदि वाहन स्वामियों ने इस स्पीड डिवाइस को नहीं लगवाया तो वाहन की फिटनेस नहीं की जाएगी. चेकिंग के दौरान डिवाइस नहीं मिलने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.

पढ़ेंः- हाथरस: 41 स्कूलों के नाम पर 24.92 करोड़ की छात्रवृत्ति का घोटाला

जब हम रोड पर वाहनों की चेकिंग करते हैं तब वाहनों की स्पीड देखते हैं. ओवरस्पीड नापने के लिए एक इंटरसेप्टर होता है. स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी होती है तो गाड़ियां ओवरस्पीड नहीं चलेंगी. बहुत जल्दी हमारे पास इंटरसेप्टर आ जाएगा, उससे हम ओवरस्पीड गाड़ियों के चालान करेंगे.
-लालाराम, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

Intro:up_hat_01_ registration_of_vehicles_will_not_happen_without_speed_governor_device_in_hathras_pkg_7205410

एंकर- हाथरस में अब बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के वाहनों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, दरअसल आपको बता दें कि हाथरस के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यह फरमान जारी किया है कि वाहनों में अगर स्पीड गवर्नर डिवाइस नहीं लगी होगी तो ऐसे वाहनों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और रोड पर बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के अगर वाहन चलता पाया जाता है तो परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे वाहन का चालान कर दिया जाएगा परिवहन विभाग की कार्यवाही से वाहन स्वामियों में स्पीड गवर्नर डिवाइस अपने वाहनों में लगाने की भारी मात्रा में होड़ मची हुई है।


Body:वीओ- आपको बता दें कि हाथरस जिले में अब वाहनों में अगर स्पीड गवर्नर डिवाइस नहीं लगी होगी तो ऐसे वाहनों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
दरअसल वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाई जा रही है यदि वाहन स्वामियों ने इस स्पीड को नहीं लगवाया तो वाहन की फिटनेस नहीं की जाएगी डिवाइस नहीं मिलने पर चेकिंग के दौरान भारी जुर्माना भी लग जाएगा बता देंगे 7 मई 2018 को परिवहन विभाग पुराने वाहनों में स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाने का आदेश जारी कर चुका है वाहन स्वामियों को यह सहूलियत दी गई के किसी भी अधिकृत कंपनी से स्पीड गवर्नर डिवाइस लगवा लें। लेकिन ज्यादातर वाहन स्वामी स्पीड गवर्नर डिवाइस लगवाने में हिला हवाली बरत रहे हैं इसी कारण से उनके बाहन सड़कों पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ रहे हैं।
वही हाथरस के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए यह फरमान जारी किया है कि बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के वाहनों की फिटनेस नहीं होगी।
फिलहाल पर वन विभाग के अधिकारियों का कड़ा रुख देखते हुए वाहन स्वामियों में खलबली मची हुई है और वाहन स्वामी स्पीड गवर्नर डिवाइस लगवाने के लिए अधिकृत कंपनियों के चक्कर काट रहे हैं।


जब इस मामले में हाथरस के उप संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) लालाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हम रोड पर वाहनों की चेकिंग करते हैं तब वाहनों की स्पीड देखते हैं ओवरस्पीड नापने के लिए एक इंटरसेप्टर होता है वह वाहनों की स्पीड नापता है हम लोग सिर्फ स्पीड से नापते हैं के गाड़ी में स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी है या नहीं क्योंकि इस स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी होगी तो गाड़ियों पर स्पीड नहीं चलेगी बहुत जल्दी हमारे पास इंटरसेप्टर आ जाएगा उससे हम ओवर स्पीड गाड़ियों के चालान करेंगे। रोड पर अगर बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी गाड़ी चलती हुई पाए जाएगी तो हम लॉ के हिसाब से उस गाड़ी का चालान करेंगे।



बाइट- लालाराम- उप संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) हाथरस।


Conclusion:हाथरस में बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के परिवहन कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा अगर बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगे वाहन रोड पर चलते मिले तो ऐसे वाहनों का परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चालान काट दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.