हाथरसः जिले में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाई जा रही है. बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगे वाहन रोड पर चलते मिले तो ऐसे वाहनों का परिवहन विभाग के अधिकारी चालान काट देंगे.
7 मई 2018 को वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाने का निर्देश जारी किया था. यदि वाहन स्वामियों ने इस स्पीड डिवाइस को नहीं लगवाया तो वाहन की फिटनेस नहीं की जाएगी. चेकिंग के दौरान डिवाइस नहीं मिलने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.
पढ़ेंः- हाथरस: 41 स्कूलों के नाम पर 24.92 करोड़ की छात्रवृत्ति का घोटाला
जब हम रोड पर वाहनों की चेकिंग करते हैं तब वाहनों की स्पीड देखते हैं. ओवरस्पीड नापने के लिए एक इंटरसेप्टर होता है. स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी होती है तो गाड़ियां ओवरस्पीड नहीं चलेंगी. बहुत जल्दी हमारे पास इंटरसेप्टर आ जाएगा, उससे हम ओवरस्पीड गाड़ियों के चालान करेंगे.
-लालाराम, उप संभागीय परिवहन अधिकारी