हाथरस: यूपी के हाथरस के बहुचर्चित बिटिया मामले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राष्ट्रीय लोक दल की मेरठ से आई क्षेत्रीय महासचिव संगीता ने कहा कि बेटी को न्याय नहीं मिला है. मुझे लगता है इस एरिया में भी वही फूलन देवी वाला हिसाब बनेगा.
'शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन पहुंचा बिटिया के गांव'
शनिवार को दोपहर बाद राष्ट्रीय लोकदल के कुछ लोग बिटिया के गांव जाने के लिए हाथरस पहुंचे थे. जिन्हें एनएच से बिटिया के गांव जाने वाली सड़क पर रोक लिया गया. जहां से सिर्फ 5 लोगों को अंदर गांव जाने की अनुमति दी गई. जिसमें एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया, यूथ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगपाल सिंह ,मेरठ की क्षेत्रीय संगीता, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी तथा ब्लाक प्रमुख गिरेंद्र चौधरी ही गांव में अंदर जा सके. बिटिया के परिवार से मिलने के लिए सिर्फ दो लोगों को अनुमति दी गई.
'इस एरिया में भी बनेगा फूलन देवी वाला हिसाब'
मेरठ से आई क्षेत्रीय महासचिव संगीता ने कहा कि न्याय नहीं मिला है. इस बेटी को तो मुझे लगता है कि एरिया में भी वही फूलन देवी वाला हिसाब बनेगा. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग भी यही कह रहे हैं कि सुरक्षित नहीं है. हमें दिखाई भी दे रहा है. उनकी कोई सुरक्षा नहीं है घर से निकल नहीं सकते. सरकार ने जो वादे किए थे. वह पूरा किया जाए.
'बच्चे वाले सत्ता में होते तो ऐसा नहीं होता'
राष्ट्रीय लोकदल के एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया ने कहा सरकार ने जो वादे किए थे. उसे निभाया नहीं. एक बच्ची के साथ ऐसा हुआ. उसके बाद परिवार को इस तरह की चीज झेलनी पड़ रही हैं. यह सरकार संवेदनहीन है. योगी आदित्यनाथ के बेटी नहीं है. इसलिए वह समझ नहीं सकते. बच्चे वाले सत्ता में होते तो इस तरह की हरकत नहीं होती.
इसे भी पढे़ं- Hathras Gangrape Case : बहुचर्चित 'बिटिया' मामले में 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई